menu-icon
India Daily

बिहार : पकड़ में आया कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा, एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका फैलाई थी दहशत

गया में एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटकाने वाले कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा उर्फ सोहन दा उर्फ वन बिहारी उर्फ मदन जी उर्फ जनार्दन जी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
बिहार : पकड़ में आया कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा, एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका फैलाई थी दहशत

नई दिल्ली : गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. गया में एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका देने वाले कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रमोद के साथ अनिल यादव को भी पकड़ा है. दोनों गया के टिकारी प्रखंड के पड़री के जरही टोला अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था, जहां से पुलिस को कामयाबी मिली है. इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है.

एसएसपी ने बताई जानकारी

एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि अंतर्राज्यीय हार्डकोर नक्सली प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव के टिकारी अनुमंडल थाना क्षेत्र में रहकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में नक्सलियों के जुटे होने की सूचना मिली. जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें गया पुलिस, सीसीएम, ईआरबी चीफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को शामिल कर करवाई किया गया. इस दौरान पोलित ब्यूरो के सेंट्रल कमेटी सदस्य कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा और ईआरबी ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो चीफ अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया. 

पहले भी जा चुका है जेल

गिरफ्तार दोनों कुख्यात नक्सलियों को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. न्यायालय से जमानत मिलने पर मुक्त हुए थे और नक्सली संगठन को मजबूत करने के लिए फिर से प्रयास में जुट गए थे. इन कुख्यात नक्सलियों के द्वारा 14 नवंबर 2021 को डुमरिया के मोनबार जंगल से सटे इलाके में रहने वाले सरयू सिंह भोक्ता के घर पर हमला किया गया था.

हत्या कर घर को बम से उड़ा दिया था

नक्सली प्रमोद मिश्रा ने गया के रहने वाले सरयू सिंह भोक्ता के दोनों बेटे सतेंद्र और महेंद्र के साथ उनकी पत्नी मनोरमा देवी और सुनीता की हत्या कर दी थी. इसके बाद प्रमोद मिश्रा ने चारों के शवों को फंदे पर लटका कर फिर घर को बम लगाकर उड़ा दिया था. इस घटना के बाद नक्सलियों ने घर के बाहर एक नोटिस भी चिपकाया था. जिसमें कहा गया था कि यह हत्या बदला लेने के इरादे से की गई है. इस तरह के गिरफ्तार कुख्यात नक्सली के द्वारा कई जघन्य अपराध किए गए है. गिरफ्तार कुख्यात नक्सली पर बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढे़ं-  गांव-गरीबी, अर्थव्यवस्था, IMF, WHO का पीएम मोदी ने किया जिक्र,गिनाई सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष को जमकर घेरा