menu-icon
India Daily

नहीं रहे डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन! 'भाबी जी घर पर हैं' के मशहूर एक्टर का हुआ निधन

भाबी जी घर पर हैं सीरियल फेम एक्टर फिरोज खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. फिरोज खान डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन की भूमिका निभाते थे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
firoz
Courtesy: social media

उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर फिरोज खान का 23 मई की सुबह निधन हो गया. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. फिरोज खान मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की मिमिक्री और एक्टिंग करते थे. इसी कारण उनको डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन के नाम से भी जाना जाने लगा था. 

फिरोज ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने 'भाबी जी घर पर हैं', 'जीजा जी छत पर हैं', 'साहब बीबी और बॉस', 'हप्पू की उल्पन पल्टन' और 'शक्तिमान' में नजर आए थे. 

सोशल मीडिया पर रहते थे एक्टिव

फिरोज खान कुछ समय से बदायूं में रह रहे थे. वे यहां से कई इवेंट्स में अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे. इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे. उन्होंने 4 मई को बदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दी थी. इसे लोगों ने खूब सराहा भी था. उनकी सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जैसे लोग भी इनको पॉलो करते थे. 

कई फिल्मी सितारों की करते थे मिमिक्री

फिरोज खान कई फिल्मी सितारों जैसे दिलीप कुमार, शाहरुख खान, धर्मेंद्र, सनी देओल आदि की मिमिक्री भी किया करते थे. उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.