menu-icon
India Daily

वॉर जोन बना बांग्लादेश, हिंदुस्तानियों के साथ कैसा हुआ बर्ताव? खुद देख लीजिए

बांग्लादेश से कई इंडियन लोग देश वापस लौट आएं हैं. आज सुबह एयर इंडिया की एक फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका से भारत की राजधानी दिल्ली पहुंची है. एयरपोर्ट पर मीडिया ने इन लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि कैसे 18 जुलाई से बांग्लादेश किसी वॉर जोन की तरह बना हुआ है. हिंदू बांग्लादेशी और छात्रों को कैसे टारगेट किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bangladesh Violence
Courtesy: Social Media

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापटल हो गया है. शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल उन्होंने भारत में शरण ली है. हसीना के देश छोड़ने के बाद यहां नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुफ को बना दिया गया है. वहीं बांग्लादेश में लोगों के हालात बद से बदतर है. हिंदू बांग्लादेशियों की हालत हद से ज्यादा खराब है. उनका उत्पीड़न हो रहा है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं. कुछ लोग बांग्लादेश छोड़कर भारत आ रहे हैं, जिसकी तस्वीर भी सामने आने लगी है.

एयर इंडिया की एक फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका से भारत की राजधानी दिल्ली पहुंची. इसमें कई लोग सवार थे. न्यूज एजेंसी ANI ने इन लोगों से बात की है. एक यात्री ने बांग्लादेश के हालात पर बात करते हुए बताया कि बांग्लादेश में अब हालात काफी कंट्रोल में है. फिलहाल वहां फैक्ट्री, ऑफिस, बैंक, कॉलेज और स्कूल को खोल दिया गया है.

'बांग्लादेश में सब नॉर्मल है..'

इस पर जब उस यात्री से पूछा गया कि हालात काबू में रहने के बावजूद अपने भारत क्यों आए तो इस पर उन्होंने कहा, 'मैं यहां अपने परिवार को देखने आया हूं.' बांग्लादेश देश में समुदाय को टारगेट करने वाले सवाल पर एक यात्री ने कहा, 'हम भारतीयों के लिए ऐसा कुछ नहीं है. वहां सब कुछ ठीक है.' वहीं एक शख्स ने कहा, 'बांग्लादेश में सब नॉर्मल है, मैं भारत इलाज के लिए आया हूं.'


वॉर जोन की तरह बना है बांग्लादेश

दूसरे यात्री ने कहा, अब वहां सब सामान्य है. फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है. बहुत खून खराबा हुआ है. काफी सारे छात्र मारे गए हैं. वहीं एक ने कहा बांग्लादेश में हालात न तो अच्छे हैं और न ही बुरे, अंतरिम सरकार ने सब कंट्रोल कर रखा है. 18 जुलाई से बांग्लादेश किसी वॉर जोन की तरह बन गया है और इसके बाद वहां, कर्फ्यू लगाए गए और सेना बुलाई गई.