पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापटल हो गया है. शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल उन्होंने भारत में शरण ली है. हसीना के देश छोड़ने के बाद यहां नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुफ को बना दिया गया है. वहीं बांग्लादेश में लोगों के हालात बद से बदतर है. हिंदू बांग्लादेशियों की हालत हद से ज्यादा खराब है. उनका उत्पीड़न हो रहा है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं. कुछ लोग बांग्लादेश छोड़कर भारत आ रहे हैं, जिसकी तस्वीर भी सामने आने लगी है.
एयर इंडिया की एक फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका से भारत की राजधानी दिल्ली पहुंची. इसमें कई लोग सवार थे. न्यूज एजेंसी ANI ने इन लोगों से बात की है. एक यात्री ने बांग्लादेश के हालात पर बात करते हुए बताया कि बांग्लादेश में अब हालात काफी कंट्रोल में है. फिलहाल वहां फैक्ट्री, ऑफिस, बैंक, कॉलेज और स्कूल को खोल दिया गया है.
इस पर जब उस यात्री से पूछा गया कि हालात काबू में रहने के बावजूद अपने भारत क्यों आए तो इस पर उन्होंने कहा, 'मैं यहां अपने परिवार को देखने आया हूं.' बांग्लादेश देश में समुदाय को टारगेट करने वाले सवाल पर एक यात्री ने कहा, 'हम भारतीयों के लिए ऐसा कुछ नहीं है. वहां सब कुछ ठीक है.' वहीं एक शख्स ने कहा, 'बांग्लादेश में सब नॉर्मल है, मैं भारत इलाज के लिए आया हूं.'
#WATCH | Bangladesh situation | An Air India flight from Dhaka lands in Delhi, a passenger says, "It (the situation in Bangladesh) is pretty much controlled now. From tomorrow everything is going to be working- factories, offices, banks, colleges and schools...I have come to see… pic.twitter.com/b83cEehtaf
— ANI (@ANI) August 6, 2024Also Read
#WATCH | Another passenger says, "Now everything is fine there, there is no problem...A lot of massacres happened and many students were killed...I have come here for a visit..." pic.twitter.com/3uv6mkjjXO
— ANI (@ANI) August 6, 2024
दूसरे यात्री ने कहा, अब वहां सब सामान्य है. फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है. बहुत खून खराबा हुआ है. काफी सारे छात्र मारे गए हैं. वहीं एक ने कहा बांग्लादेश में हालात न तो अच्छे हैं और न ही बुरे, अंतरिम सरकार ने सब कंट्रोल कर रखा है. 18 जुलाई से बांग्लादेश किसी वॉर जोन की तरह बन गया है और इसके बाद वहां, कर्फ्यू लगाए गए और सेना बुलाई गई.
#WATCH | Another passenger says, "The situation is neither very good nor very bad. The interim government has taken control of the country...On July 18, Bangladesh was like a war zone and after that a curfew was imposed and the army was deployed..." pic.twitter.com/zFujk15PNc
— ANI (@ANI) August 6, 2024