भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक नया संकट आ खड़ा हुआ है. आरक्षण को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब ऐसा रूप ले चुका है कि शेख हसीना प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश से रवाना हो गई हैं. वहीं, सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं और देश मिलिट्री शासन की ओर जाता दिख रहा है.
15 साल से बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज शेख हसीना के हटते ही प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और प्रधानमंत्री निवास में घुसकर जमकर लूट मचाई. इधर भारत ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है जिससे कि बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन का कोई भी असर भारत से लगती सीमाओं पर न पड़े.