Air India flight AIC129 Returns To Mumbai: लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AIC129 उड़ान भरने के 3 घंटे बाद ही मुंबई लौट आई है. फ्लाइटरडार24 के अनुसार, शुक्रवार की सुबह मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AIC129 उड़ान भरने के तीन घंटे बाद ही मुंबई लौट आई. फ्लाइट के वापस लौटने के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि यह 12 जून को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवाल 242 में से 241 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति बच गया है. यह हादसा मेघानीनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ.
Air India flight AIC129, which took off early morning today from Mumbai for London, is returning to Mumbai, according to Flightradar24. More details are awaited. pic.twitter.com/BmRtlkmaut
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2025
खबर अपडेट हो रही है...