menu-icon
India Daily

Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान के लिए गुजरात सरकार ने यात्रियों के परिजनों से मांगे DNA सैंपल्स

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि अब तक 50 से ज्यादा घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिए. घायलों को इलाज मुहैया कराने के लिए अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ahmedabad Plane Crash
Courtesy: social media

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एक दुखद हादसा हुआ, जब एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 230 यात्री सवार थे. गुरुवार दोपहर लगभग 1:40 बजे यह विमान सिविल अस्पताल के पास बने हॉस्टल और कर्मचारी क्वार्टर्स से टकरा गया. इस भयानक हादसे में कई लोग घायल हो गए.

शवों की पहचान के लिए परिजनों से मांगे DNA सैंपल

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि अब तक 50 से ज्यादा घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिए. घायलों को इलाज मुहैया कराने के लिए अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में 230 यात्री सवार थे. दोपहर करीब 1:40 बजे यह विमान अहमदाबाद सिविल अस्पताल के हॉस्टल और कर्मचारी आवासों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने यात्रियों के परिजनों से डीएनए नमूने देने की अपील की है, ताकि शवों की पहचान की जा सके.

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

धनंजय द्विवेदी ने यात्रियों के परिवार वालों से एक जरूरी अपील की है. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान के लिए परिजनों को अपने डीएनए नमूने देने होंगे. इससे शवों की सही पहचान हो सकेगी. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की भी गुजारिश की है. 

पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद

यह हादसा इतना भयावह था कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग और प्रशासन मिलकर राहत कार्यों में जुटे हैं. पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं. हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान क्यों दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

सभी यात्रियों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

लोगों में इस हादसे को लेकर दुख और चिंता का माहौल है. प्रशासन ने सभी यात्रियों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही है, ताकि वे अपने परिजनों की जानकारी ले सकें. गुजरात सरकार ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.