अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि हादसे में तीन लोगों के जिंदा बचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पुलिस को विमान की सीट 11ए पर एक व्यक्ति जीवित मिला है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अस्पताल में मिला है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि अभी तक मरने वालों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
इससे पहले जीएस मलिक ने विमान में सवार सभी 242 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि मेघानी नगर में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कोई भी जीवित नहीं बचा. बता दें कि यह विमान 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को लेकर लंदन जा रहा था, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में जा गिरा.
जीवित मिला यात्री रमेश विश्वासकुमार बुचारवाड़ा
विमान की सीट 11ए पर जो व्यक्ति जीवित मिला है उसका नाम रमेश विश्वासकुमार बुचारवाड़ा बताया जा रहा है जिसका अस्पाल में इलाज जारी है. 38 वर्षीय रमेश जो 11ए सीट पर बैठे थे कथित तौर पर हादसे के दौरान विमान से कूद गए थे.
A survivor found after Air India plane crashed in Ahmedabad.
— Justin J. Thomas (@Just_insync) June 12, 2025
RAMESH VISHWASKUMAR, SEAT 11A pic.twitter.com/m4CesrdFHs
ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी
हादसे के बाद NDRF, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. मलबे में ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है, जो इस त्रासदी के कारणों को उजागर करेगा. घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुए इस हादसे ने स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है.
भारत में विमानन सुरक्षा पर सवाल
भारत में हाल के वर्षों में विमानन हादसों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है. बम विस्फोटों और हाईजैकिंग की घटनाओं के बाद देश ने कड़े सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता दी है. इस अप्रत्याशित हादसे ने एक बार फिर विमानन उद्योग में सुरक्षा प्रोटोकॉल और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है.