Vijay Rupani Died: 12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में 242 लोग सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. अब हाल ही में इस हादसे से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. जी हां अहमदाबाद विमान हादसे में सभी 239 यात्रियों की मौत हो गई है.
एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौत
न्यूज एंजेसी AP ने गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है. उनके बोर्डिंग पास से पुष्टि हुई कि वह बिजनेस क्लास में सीट 2D पर यात्रा कर रहे थे. इस हादसे ने उनकी जिंदगी और परिवार को फिर से सुर्खियों में ला दिया.
म्यांमार में हुआ जन्म, राजकोट आकर बसे
विजय रामनिकलाल रूपाणी का जन्म 2 अगस्त 1956 को म्यांमार में एक जैन परिवार में हुआ था. बचपन में उनका परिवार राजकोट, गुजरात आ गया. उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपने करियर की शुरुआत की. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.
जेल में काटे 11 महीने
इमरजेंसी (1975-77) के दौरान वह विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए और 11 महीने तक जेल भी गए. उनकी राजनीतिक यात्रा में कई अहम पड़ाव रहे. 1996-97 में वह राजकोट के मेयर बने, 2006-12 तक राज्यसभा सांसद रहे और 2014 में राजकोट वेस्ट से विधायक चुने गए. वह 7 अगस्त 2016 से 11 सितंबर 2021 तक दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. उनके कार्यकाल में गुजरात में औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे पर खास ध्यान दिया गया.
Ahmedabad Police issues a list of 25 injured in plane crash in Ahmedabad.
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Additional Chief Secretary of Gujarat Health Department says, "Ahmedabd Civil Hospital students' hostel, staff quarters and other residential areas are located in the area where the plane crashed. About 50… pic.twitter.com/KWlVtuASp8
लंदन में रह रहीं पत्नी से मिलने जा रहे थे विजय रूपाणी!
बता दें कि विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी लंदन में रह रही हैं और वह उनसे मिलने जा रहे थे. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं. उनकी बेटी भी लंदन में रहती है. अंजलि सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं और सादगी भरा जीवन जीती हैं. रूपाणी के पड़ोसियों ने उन्हें एक मिलनसार और जमीन से जुड़ा व्यक्ति बताया. इस हादसे ने उनके परिवार और समर्थकों को गहरे सदमे में डाल दिया है.