menu-icon
India Daily

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 1-1 करोड़

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के लिए एयर इंडिया ने मुआवजे का ऐलान किया है. एयर इंडिया ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Ahmedabad Plane Crash

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के लिए एयर इंडिया ने मुआवजे का ऐलान किया है. एयर इंडिया ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी. गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से मची त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर दिया. टाटा ग्रुप, जिसके स्वामित्व में एयर इंडिया है, ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी सहायता राशि की घोषणा की है.

टाटा ग्रुप का शोक संदेश

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने अपने बयान में कहा, "हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी इस त्रासदी से गहरे दुखी हैं. कोई भी शब्द इस समय हमारे दुख को पूरी तरह व्यक्त नहीं कर सकता. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया और उन लोगों के साथ जो घायल हुए हैं."

मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ के मुआवजे का ऐलान
टाटा ग्रुप ने इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. चंद्रशेखरन ने कहा, "हम घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगे और उन्हें हरसंभव देखभाल और सहायता प्रदान करेंगे. इसके अतिरिक्त, हम बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी सहयोग करेंगे." यह हादसा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर हुआ, जहां कई एमबीबीएस छात्रों के प्रभावित होने की आशंका है.

 

 

 

सम्बंधित खबर