Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. इस त्रासदी में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जो अपनी बेटी और पत्नी अंजलि रूपाणी से मिलने लंदन जा रहे थे.
अंजलि पहले से ही लंदन में थीं. हादसे की खबर फैलते ही रूपाणी के आवास के आसपास सन्नाटा पसर गया. पड़ोसियों ने नजदीकी मंदिर में प्रार्थना शुरू कर दी.
बचाव कार्य में तेजी
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने बताया कि अब तक 204 शव बरामद हुए हैं, और 41 घायल अस्पताल में हैं. राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है, और मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है. मलिक ने कहा कि अंतिम आंकड़ों की पुष्टि बाद में होगी.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल लेना शुरू किया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि बी.जे. मेडिकल कॉलेज के कसोटी भवन में यह प्रक्रिया चल रही है.
मौजूद लोगों ने का कहा
मौजूद लोगों के अनुसार, विमान ने उड़ान के कुछ मिनट बाद ही ऊंचाई खो दी और बी.जे. मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराया. इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल भी चपेट में आया, जहां सीनियर डॉक्टर्स रहते थे. टक्कर के बाद आग लगने से कई लोग घायल हुए. सेना, नगर निगम और मेडिकल टीमें राहत कार्य में जुटी हैं.