Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसून ने अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. उत्तर-पश्चिम भारत में बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने तापमान को काफी हद तक नीचे गिरा दिया है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले हफ्ते उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 102% अधिक बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत तक बारिश का असर साफ देखा जा सकता है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन जैसी घटनाएं अब जानलेवा साबित हो रही हैं. उत्तराखंड के कई हिस्सों में तीर्थयात्रा रुकी हुई है. केदारनाथ और कैलाशधाम की यात्राएं बाधित हैं.
इसके अलावा, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज बारिश जारी है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है. आइए जानते हैं आज का मौसम किस राज्य में कैसा रहेगा.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. दिनभर हल्के बादल छाए रहेंगे और रात में गरज के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. तापमान 37°C से ऊपर नहीं जाएगा. लेकिन सुबह से ही तगड़ी धूप निकली हुई है.
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से कई रास्तों पर भूस्खलन हुआ है. रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड मार्ग कई घंटे बंद रहे. केदारनाथ लौटते श्रद्धालु रस्सियों के सहारे निकाले जा रहे हैं.
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लोगों को खुले इलाकों और जलभराव से बचने की सलाह दी गई है.
राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में भीगने के आसार
इन राज्यों के कई हिस्सों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हो सकती है. तापमान में गिरावट और उमस में राहत मिलने के संकेत हैं.
दक्षिण और पूर्वोत्तर में भी मौसम बिगड़ा
केरल, कर्नाटक, गोवा के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही, सिक्किम, नागालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल और मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.