Monsoon Rain Alert In States: रविवार को दिल्ली-NCR में हुई तेज बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. कई इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र (पुणे और कोकण), पंजाब, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में भी मूसलधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस हफ्ते पूरे देश में मानसून काफी सक्रिय रहेगा और कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं दक्षिण और तटीय क्षेत्रों में भी मध्यम से तेज बारिश जारी रहेगी.
IMD ने कई राज्यों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है, यानी आने वाले दिनों में भारी बारिश के चलते बाढ़ या भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं. विभाग ने खासकर मछुआरों और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.