Dipika Kakkar Liver Tumor: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के पति शोएब इब्राहिम ने डेली व्लॉग में पत्नी की हेल्थ अपडेट शेयर की है. शोएब इब्राहिम ने 16 मई को अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दीपिका के स्वास्थ्य के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे एक्ट्रेस को पेट में बहुत दर्द हो रहा था और उन्हें पेट में इंफेक्शन होने का अनुमान लगाकर दवाएं लेने की सलाह दी गई थी. हालांकि, जब दर्द बना रहा, तो उन्होंने कुछ स्कैन करवाए, जिसमें उनके लीवर में ट्यूमर होने का पता चला.
जब लीवर में गांठ या रसौली बन जाती है तो उसे लीवर ट्यूमर कहा जाता है. ये दो तरह के हो सकते हैं जिसमें बेनाइन और कैंसरस है. बेनाइन सामान्य होता है और नुकसान नहीं करता. वहीं, कैंसरस लीवर ट्यूमर खतरनाक हो सकता है और कैंसर का रूप ले सकता है. ज्यादातर मामलों में लीवर ट्यूमर के कोई लक्षण नहीं होते. अक्सर डॉक्टर किसी और समस्या के लिए अल्ट्रासाउंड करते समय इन ट्यूमर का पता लगाते हैं.
अगर किसी को लीवर ट्यूमर के लक्षण दिखाई दें, तो यह कैंसर या किसी अंदरूनी इंफेक्शन की और इशारा कर सकता है. लीवर ट्यूमर के दौरान पेट में दर्द, पीलिया (त्वचा या आंखों का पीला पड़ना), कमजोरी या थकावट महसूस होना, बार-बार बीमार महसूस होना जैसे लक्षण नजर आते हैं. अगर इन लक्षणों में से कोई भी महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए.
लीवर में ट्यूमर होने का पता लगाने के लिए डॉक्टर कुछ स्कैन करवाते हैं जिसमें अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और MRI स्कैन शामिल है. कई बार सिर्फ स्कैन से ही यह पता चल सकता है कि ट्यूमर किस तरह का है. खासकर जब खून की जांच और लीवर फंक्शन टेस्ट भी नॉर्मल हो. लीवर ट्यूमर का इलाज के लिए अक्सर डॉक्टर लिवर बायोप्सी की सलाह भी देते हैं.
अगर ट्यूमर सामान्य यानी बेनाइन है तो कई बार डॉक्टर सर्जरी करके उसे हटा सकते हैं और इलाज पूरा हो सकता है. अगर ट्यूमर कैंसरस है तो इलाज इस पर निर्भर करता है कि कैंसर कितना फैल चुका है और मरीज की तबीयत कैसी है. कैंसर के इलाज के दो सबसे असरदार तरीके सर्जरी से कैंसर को निकाल देना और लीवर ट्रांसप्लांट है. इसके अलावा कीमोथेरेपी , रेडिएशन और टार्गेटेड थेरेपी की जा सकती है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.