menu-icon
India Daily

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रोहित पुरोहित बने पापा, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, कपल ने पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के पॉपुलर अभिनेता रोहित पुरोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज के घर नन्हा मेहमान आया है. इस कपल ने 15 सितंबर 2025 को अपने पहले बच्चे, एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया. रोहित और शीना ने इस खुशी को अपने प्रशंसकों और करीबियों के साथ शेयर करने में जरा भी देर नहीं की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rohit Purohit-Sheena Bajaj Blessed With Baby Boy
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Rohit Purohit-Sheena Bajaj Blessed With Baby Boy: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के पॉपुलर अभिनेता रोहित पुरोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज के घर नन्हा मेहमान आया है. इस कपल ने 15 सितंबर 2025 को अपने पहले बच्चे, एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया. रोहित और शीना ने इस खुशी को अपने प्रशंसकों और करीबियों के साथ शेयर करने में जरा भी देर नहीं की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी दी. इस पोस्ट के बाद टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस नए माता-पिता को ढेर सारी बधाइयां दीं.

रोहित और शीना की इस खुशी में उनके को-स्टार्स और दोस्त शामिल हुए. 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' फेम अभिनेता रोमित राज और 'बिग बॉस' से चर्चा में आए समर्थ जुरेल ने इस जोड़े को बधाई दी. इसके अलावा कई अन्य सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी शुभकामनाएं भेजीं, जिसमें प्यार और आशीर्वाद भरे संदेश शामिल थे. रोहित और शीना के प्रशंसक भी इस खबर से बेहद एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝑹𝑶𝑯𝑰𝑻 𝑷𝑼𝑹𝑶𝑯𝑰𝑻 (@rohitpurohit08)

रोहित पुरोहित को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान के किरदार के लिए जाना जाता है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और दमदार अभिनय ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. वहीं शीना बजाज भी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, जिन्होंने कई शोज में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. इस जोड़े की शादी को कई साल हो चुके हैं और अब उनके जीवन में इस नन्हे मेहमान का आगमन उनकी खुशियों को दोगुना कर रहा है. रोहित और शीना ने अपनी पोस्ट में अपने बेटे को 'नन्हा राजकुमार' बताया और लिखा कि वे इस नए सफर के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.