Nick Jonas Birthday: हॉलीवुड सिंगर और एक्टर निक जोनस आज 33 साल के हो गए हैं. भारत में 'जीजू' के नाम से मशहूर निक ने अपनी गायकी, एक्टिंग और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा संग शादी से लाखों दिल जीते हैं. आइए उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्सों और लव लाइफ पर एक नजर डालते हैं.
बचपन से शुरू हुआ सफर
निक का जन्म 16 सितंबर 1992 को अमेरिका के डलास में हुआ. मात्र 7 साल की उम्र में उन्होंने थिएटर में अभिनय शुरू किया. उनकी प्रतिभा ने जल्द ही उन्हें जोनस ब्रदर्स बैंड का हिस्सा बनाया, जिसने दुनिया भर में धूम मचाई. 'सकर' और 'बर्निन अप' जैसे गाने आज भी फैंस की जुबान पर हैं.
14 साल की उम्र में पहला प्यार
निक की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. 14 साल की उम्र में उनका पहला प्यार मशहूर सिंगर माइली साइरस थीं. दोनों का रिश्ता 2006 में शुरू हुआ, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चला. इसके बाद निक का नाम सेलेना गोमेज और डेल्टा गुड्रेम जैसी मशहूर हस्तियों के साथ जुड़ा. इन रिश्तों ने निक को हॉलीवुड का दिल की धड़कन बना दिया.
प्रियंका संग अनोखी लव स्टोरी
निक की जिंदगी तब बदली, जब उनकी मुलाकात बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से हुई. 2017 में दोनों मेट गाला में एक साथ नजर आए, जहां उनकी केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा. प्रियंका, जो निक से 10 साल बड़ी हैं, ने उम्र के फासले को प्यार में बाधा नहीं बनने दिया. 2018 में दोनों ने भारत में धूमधाम से शादी की. जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई उनकी शादी की तस्वीरें आज भी फैंस के लिए यादगार हैं.
पिता बने निक
2022 में निक और प्रियंका सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी के माता-पिता बने. निक अक्सर कहते हैं कि प्रियंका और मालती उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हैं. भारत से निक का खास लगाव है. वह कई बार भारत आ चुके हैं और फैंस उनकी सादगी की तारीफ करते हैं.