menu-icon
India Daily

Hardik Pandya Rumoured Girlfriend: नताशा स्टैंकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या को फिर हुआ प्यार? जानें कौन हैं रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा?

हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. नताशा स्टैंकोविक से तलाक के बाद और जैस्मिन वालिया के साथ कथित ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद अब उनकी नई अफवाहें मॉडल-अभिनेत्री माहिका शर्मा के साथ जोड़ी जा रही हैं. 24 साल की यह खूबसूरत लड़की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 41.2 हजार फॉलोअर्स हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
Hardik Pandya Rumoured Girlfriend
Courtesy: social media

Hardik Pandya Rumoured Girlfriend: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. नताशा स्टैंकोविक से तलाक के बाद और जैस्मिन वालिया के साथ कथित ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद अब उनकी नई अफवाहें मॉडल-अभिनेत्री माहिका शर्मा के साथ जोड़ी जा रही हैं. 24 साल की यह खूबसूरत लड़की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 41.2 हजार फॉलोअर्स हैं. अफवाहें तब तेज हुईं जब एक रेडिट थ्रेड में माहिका की एक सेल्फी में बैकग्राउंड में एक पुरुष का धुंधला साया दिखा, जो हार्दिक जैसा लग रहा था. 

इसके अलावा माहिका के पोस्ट में हार्दिक का जर्सी नंबर 33 नजर आया और दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी किया है. दोनों की तस्वीरों में एक जैसी लेपर्ड प्रिंट की रोब भी दिखी, जिसने फैंस को और कन्फ्यूज कर दिया. एशिया कप 2025 के दौरान दुबई में इंडिया-पाकिस्तान मैच के वक्त महिका की मौजूदगी ने भी इन बातों को हवा दी.

नताशा स्टैंकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या को फिर हुआ प्यार?

अब बात करते हैं महिका की बैकग्राउंड की. माहिका शर्मा दिल्ली, गुजरात और अमेरिका में पढ़ाई कर चुकी हैं. उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री हासिल की है. लेकिन फैशन की दुनिया ने उन्हें ज्यादा आकर्षित किया. वे सर्टिफाइड लीन सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट हैं और एडवांस्ड योगा इंस्ट्रक्टर भी. योग और फिटनेस कंटेंट क्रिएट करके वे सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुईं. 2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में 'मॉडल ऑफ द द इयर (न्यू एज)' का खिताब मिला. एले और ग्राजिया जैसी मैगजीन्स ने उन्हें फेमस फैशन स्टार्स में शामिल किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @angreziedaaru

फैशन और फिटनेस से करती हैं युवाओं को इंस्पायर

मॉडलिंग में माहिका ने टॉप डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलानी के लिए रैंप वॉक किया है. वे म्यूजिक वीडियोज, शॉर्ट फिल्म्स और ऐड कैंपेन में नजर आ चुकी हैं. ब्रांड्स जैसे तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो के साथ काम किया है. एक बार मेकअप से एलर्जी की वजह से उनकी आंखों में इंफेक्शन हो गया था, लेकिन वे प्रोफेशनल बनी रहीं. फैशन और फिटनेस कंटेंट से वे युवाओं को इंस्पायर करती हैं.

2020 में हुई थी नताशा से शादी

हार्दिक की लाइफ हमेशा से ही ड्रामा से भरी रही है. नताशा से शादी 2020 में हुई थी, लेकिन 2024 में अलगाव हो गया. अब महिका के साथ ये नई स्टोरी फैंस को एंटरटेन कर रही है. क्या ये रिश्ता सच में है या सिर्फ अफवाह? वक्त ही बताएगा. फिलहाल महिका की ग्रेसफुल पर्सनालिटी और हार्दिक का स्टाइलिश अंदाज दोनों को परफेक्ट मैच बना रहा है.