menu-icon
India Daily

खुशियों की 'गुल्लक' लेकर आ गया मिश्रा परिवार, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

टीवीएफ की मोस्ट पॉपुलर गुल्लक सीरीज का चौथा सीजन आ चुका है. इस सीजन को आज 7 जून को रिलीज किया गया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
gullak
Courtesy: Social Media

Gullak Season 4: टीवीएफ ने अबतक कई सीरीज बनाई है और लगभग हर सीरीज उनकी काफी पसंद की गई है. पंचायत से लेकर कोटा फैक्ट्री और अब गुल्लक, जो कि इनकी सबसे शानदार सीरीज रही है. गुल्लक की5 बात करें तो इसका चौथा सीजन भी आ चुका है. पहले सीजन की सफलता के बाद इसके तीन सीजन और आए जो कि काफी पसंद किए गए. अब गुल्लक के चौथे सीजन को सोनी लिव पर रिलीज कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि इस सीरीज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पंकज नाम के एक यूजर ने इसके एक सीन को शेयर करते हुए लिखा नहीं तुम तो किंग खान हो-

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बहुत पसंद आई गुल्लक-

वहीं एक यूजर ने लिखा अभी गुल्लक 4 खत्म की है और ये काफी पसंद आई-

अंकुर गुप्ता ने भी गुल्लक के चौथे सीजन की तारीफ की-

वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर आप बहुत कठिन समय से जा रहे हैं तो आप गुल्लक देखिए-

एक यूजर ने लिखा मिश्रा परिवार का मैं काफी दिल से स्वागत कर रहा हूं-

सिनेमाबंदा नाम के यूजर ने लिखा कि गुल्लक 4 देख रहा हूं-

वहीं एक यूजर ने लिखा गुल्लक हमारे लिए किसी तोहफे से कम नहीं है-