Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में अपने ऊपर हुए चाकू हमले के बाद अस्पताल में बिताए दिनों को याद करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है. ‘टू मच’ शो में काजोल और ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए सैफ ने बताया कि जब उन्हें मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर चाकू से हमला हुआ, तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने व्हीलचेयर लेने से इनकार कर दिया.
सैफ ने कहा, 'हम अस्पताल गए और आपातकालीन क्षेत्र में लोग नींद में थे. मैंने एक आदमी से कहा, 'क्या हमें स्ट्रेचर मिल सकता है?' उसने कहा, 'व्हीलचेयर?' मैंने कहा, 'नहीं, मुझे लगता है कि मुझे स्ट्रेचर चाहिए.' उसने कहा, 'नहीं.' और फिर आखिरकार मैंने कहा, 'अरे, मैं सैफ अली खान हूं. यह एक मेडिकल इमरजेंसी है.' और फिर तो सारा हंगामा मच गया.' इस पर अक्षय कुमार ने कहा, 'लड़ाई के लिए आपको सलाम. यह आपकी बहुत बहादुरी थी. ऐसा कभी नहीं होता. आप एक सच्चे हीरो रहे हैं, कम से कम अपने बेटे और अपने परिवार के लिए तो.'
सैफ ने आगे बताया कि जब अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी गई, तब भी उन्होंने एम्बुलेंस या व्हीलचेयर से जाने से इनकार कर दिया था. काजोल ने शो में बताया कि वह हैरान रह गई थीं जब उन्होंने सैफ को अस्पताल से खुद पैदल बाहर निकलते देखा.
सैफ बोले, 'जब सब खत्म हो गया तो लोग सलाह देने लगे कि अब कैसे आगे बढ़ना है. मीडिया बाहर मौजूद थी. मैंने कहा, ‘अगर मीडिया उत्सुक है, तो मुझे पैदल बाहर निकलने दो ताकि उन्हें दिख सके कि मैं ठीक हूं.’ मैं नहीं चाहता था कि किसी को घबराहट हो. इसलिए मैंने खुद चलकर बाहर जाने का फैसला किया.'
सैफ ने कहा कि उनकी गर्दन पर गहरे घाव थे लेकिन उनकी हालत स्थिर थी. अपनी बातचीत में सैफ अली खान ने कहा, 'यह बहुत बुरा था (गर्दन की ओर इशारा करते हुए). लेकिन सब ठीक था. उन्होंने टांके लगाए, और मैं एक हफ्ते तक वहां रहा. पीठ में दर्द था, पर चल सकता था. इसलिए मैंने कहा, व्हीलचेयर की जरूरत नहीं है.'
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की बातें बनाईं, 'कई लोगों ने कहा कि ये झूठ है, कुछ ने कहा कि यह बहादुरी है. पर मेरे लिए यह बस एक तरीका था लोगों को दिखाने का कि मैं ठीक हूं.'
ट्विंकल खन्ना ने शो में खुलासा किया कि उन्होंने बाद में सैफ की मां और दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर से बात की थी. शर्मिला ने बताया कि उन्होंने सैफ को व्हीलचेयर पर घर जाने की सलाह दी थी, लेकिन सैफ ने उनकी बात नहीं मानी. शर्मिला ने कहा, 'अगर सैफ ने मेरी बात मान ली होती, तो शायद यह विवाद कभी नहीं होता'.