menu-icon
India Daily

TVK प्रमुख विजय के चेन्नई आवास पर बम की धमकी से हड़कंप, करूर हादसे के ठीक बाद सुरक्षा हाई अलर्ट

तमिलनाडु की राजनीति में अभिनेता से राजनेता बने जोसेफ विजय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को करूर में उनकी तमिलागा वेट्री कझागम (टीवीके) की रैली में भगदड़ से 41 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 16 महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं. इसी हादसे के एक दिन बाद रविवार को चेन्नई के नीलांकुराई स्थित उनके लग्जरी आवास पर बम धमकी का फोन आया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
TVK Chief Vijay Chennai Residence
Courtesy: social media

TVK Chief Vijay Chennai Residence: तमिलनाडु की राजनीति में अभिनेता से राजनेता बने जोसेफ विजय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को करूर में उनकी तमिलागा वेट्री कझागम (टीवीके) की रैली में भगदड़ से 41 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 16 महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं. इसी हादसे के एक दिन बाद रविवार को चेन्नई के नीलांकुराई स्थित उनके लग्जरी आवास पर बम धमकी का फोन आया. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स के साथ छापेमारी की. 

गहन जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला और धमकी को फर्जी करार दिया गया. लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. धमकी का कॉल चेन्नई पुलिस के डीजीपी कार्यालय को रविवार रात करीब 9:30 बजे ईमेल के जरिए मिला. अनजान नंबर से आया यह मैसेज दावा करता था कि विजय के घर में बम प्लांट कर दिया गया है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे. विजय के आवास के अंदर-बाहर और आसपास के इलाकों की घंटों चली सर्च ऑपरेशन में कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया.

टीवीके प्रमुख विजय के चेन्नई आवास पर बम की धमकी से हड़कंप

पुलिस ने बताया कि पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और अब 15 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. विजय उस वक्त घर पर ही थे, जो शनिवार रात करीब 12 बजे करूर से लौटे थे. यह घटना करूर भगदड़ के साये में और भी संदिग्ध लग रही है. रैली के लिए 10,000 लोगों का अनुमान था, लेकिन 27,000 से ज्यादा भीड़ उमड़ आई. आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. पुलिस के मुताबिक 500 जवान तैनात थे, लेकिन विजय के देरी से पहुंचने से भीड़ बेकाबू हो गई. हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें कई की हालत गंभीर है.

करूर हादसे के ठीक बाद सुरक्षा हाई अलर्ट

टीवीके ने इसे 'षड्यंत्र' करार देते हुए मद्रास हाईकोर्ट में सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की है. हाईकोर्ट ने सोमवार को इसकी सुनवाई की, और एक पीड़ित ने आगे रैलियों पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की. विजय ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया. एक ट्वीट में लिखा, 'करूर हादसे ने मेरे दिल को तोड़ दिया. कल्पना से परे यह दुख असहनीय है.' मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी करूर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सांत्वना दी. विपक्षी नेता एडाप्पादी के. पलानीस्वामी ने भी शोक व्यक्त किया.