menu-icon
India Daily

IND vs WI: 'दोस्त पर आई मुसीबत तो ढाल बने शुभमन गिल', टीम से बाहर होने के खतरे के बीच सुदर्शन को कराया जमकर अभ्यास

Shubman Gill-Sai Sudharsan: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अपने दोस्त और गुजरात टाइटंस के ओपनिंग पार्टनर साई सुदर्शन की मदद करते हुए दिखाई दिए. सुदर्शन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऐसे में गिल ने उन्हें जमकर अभ्यास कराया है.

Shubman Gill Sai Sudharsan
Courtesy: @pr110009 (X)

Shubman Gill-Sai Sudharsan: नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर दिखाया कि वह न सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज हैं बल्कि एक सच्चे लीडर भी हैं. अभ्यास सत्र के दौरान गिल ने अपने युवा साथी साई सुदर्शन का हौसला बढ़ाया और उनकी बल्लेबाजी को निखारने में मदद की. सुदर्शन, जो इस समय अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, उनके लिए गिल ने न सिर्फ बल्लेबाजी टिप्स दिए बल्कि खुद थ्रो-डाउन देकर अभ्यास भी कराया. 

पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराकर सीरीज में शानदार शुरुआत की थी. लेकिन इस जीत के बावजूद साई सुदर्शन की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है. अहमदाबाद टेस्ट में सुदर्शन सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद उनकी फॉर्म और टीम में जगह पर सवाल उठने लगे. 

साई सुदर्शन का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन

सुदर्शन ने अब तक सात पारियों में 147 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है. उनकी इस खराब प्रदर्शन की वजह से अब सुदर्शन पर लगातार अच्छा प्रदर्शन का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गिल ने अपने दोस्त की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और नेट्स में जमकर अभ्यास कराया. 

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की दोस्ती आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने के दौरान और गहरी हुई थी. इस दोस्ती का असर मैदान के बाहर भी दिखा, जब गिल ने सुदर्शन को अभ्यास के दौरान समय दिया. गिल ने न सिर्फ सुदर्शन को बल्लेबाजी के गुर सिखाए बल्कि उनके साथ थ्रो-डाउन देकर उनकी कमियों को सुधारने में मदद की. 

दिल्ली टेस्ट में सुदर्शन के पास मौका

दिल्ली का दूसरा टेस्ट सुदर्शन के लिए एक बड़ा मौका है. वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में अभी तक ज्यादा धार नहीं दिखी है और दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है. सुदर्शन इस मौके को भुनाकर न सिर्फ अपनी फॉर्म को वापस पा सकते हैं बल्कि टेस्ट टीम में अपनी जगह भी पक्की कर सकते हैं.