menu-icon
India Daily

SSKTK BO Day 7: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' बन पाएगी साल की चौथी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म? जानें अभी कितना करना होगा स्ट्रगल

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता मुश्किलों भरा बिताया है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने मिश्रित समीक्षाओं के बीच शुरुआत तो ठीक की, लेकिन जल्द ही दर्शकों का साथ छूट गया. सातवें दिन यानी बुधवार को इसकी कमाई सबसे कम रही, जिससे कुल कलेक्शन 40 करोड़ के लक्ष्य से काफी पीछे रह गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
SSKTK BO Day 7
Courtesy: social media

SSKTK BO Day 7: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता मुश्किलों भरा बिताया है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने मिश्रित समीक्षाओं के बीच शुरुआत तो ठीक की, लेकिन जल्द ही दर्शकों का साथ छूट गया. सातवें दिन यानी बुधवार को इसकी कमाई सबसे कम रही, जिससे कुल कलेक्शन 40 करोड़ के लक्ष्य से काफी पीछे रह गया. फिल्म 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई थी. 

पहले दिन (गुरुवार) ने 9.25 करोड़ रुपये का शानदार ओपनिंग दिया, जो रोम-कॉम के लिए उम्मीद से बेहतर था. लेकिन दूसरे दिन (शुक्रवार) यह गिरकर 5.50 करोड़ पर आ गई. वीकेंड पर थोड़ी रिकवरी हुई, जब तीसरे दिन (शनिवार) 7.50 करोड़ और चौथे दिन (रविवार) 7.75 करोड़ कमाए गए. कुल मिलाकर चार दिनों में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि वीकडेज में गिरावट तेज हो गई. पांचवें दिन (सोमवार) सिर्फ 3.25 करोड़, छठे दिन (मंगलवार) 2.96 करोड़ और सातवें दिन अनुमानित 2.50 करोड़ के आसपास ही रही.

हफ्तेभर में भी आधा बजट वसूल नहीं कर पाई फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक सात दिनों का कुल भारत नेट कलेक्शन लगभग 36-37 करोड़ रुपये है. ओवरसीज और ग्रॉस मिलाकर भी 50 करोड़ के आसपास ही सिमट गया. फिल्म का बजट 80-100 करोड़ बताया जा रहा है, जिसमें मार्केटिंग खर्च जोड़ें तो रिकवरी अभी सपना ही लगती है. इस कमजोरी की मुख्य वजह ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' से टकराव है. कन्नड़ सुपरहिट ने पहले ही दिन 60 करोड़ से ज्यादा कमाकर धूम मचा दी, और अब 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है. दर्शक साउथ की एक्शन-ड्रामा की तरफ ज्यादा खिंचे, जिससे 'सनी...' जैसी फैमिली एंटरटेनर को नुकसान हुआ.

अभी कितना करना होगा स्ट्रगल

सोशल मीडिया पर भी कांतारा की तारीफें गूंज रही हैं, जबकि सनी की स्टोरी को 'पुरानी' और 'फॉर्मूला' वाला बताया जा रहा है. फिल्म की कहानी बिहार के एक गांव से शुरू होती है, जहां सनी (वरुण) एक अमीर दिल्लीवाले का बेटा है, जो तुलसी (जान्हवी) से प्यार कर बैठता है. लेकिन लड़की की शादी संस्कारी लड़के से तय हो जाती है. रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा ने सपोर्टिंग रोल्स में जान डाली है. वरुण की एनर्जी और जान्हवी की मासूमियत पसंद की जा रही है, लेकिन स्क्रिप्ट में कुछ कमियां बताई जा रही हैं. फिर भी कुछ पॉजिटिव संकेत हैं. 

कुल मिलाकर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. वरुण-जान्हवी की जोड़ी 'बवाल' के बाद फिर नाकाम रही. क्या यह ओटीटी पर चमकेगी? या फिर बॉक्स ऑफिस पर ही दम तोड़ देगी? आने वाले दिन बताएंगे.