War 2 Box Office Collection Day 9: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया, लेकिन अब नौवें दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा यह फिल्म दर्शकों का ध्यान खींचने में शुरुआत में कामयाब रही, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'वॉर 2' ने नौवें दिन यानी 22 अगस्त 2025 को भारत में सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग 4 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. इस तरह फिल्म की कुल नेट कमाई अब तक भारत में 208.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. हालांकि यह आंकड़ा फिल्म के विशाल 325 करोड़ रुपये के बजट की तुलना में अभी भी काफी कम है. फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 650 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी, जो मौजूदा रुझानों को देखते हुए चुनौतीपूर्ण लग रहा है.
ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म का 9वें दिन निकला दम!
'वॉर 2' ने पहले दिन 52.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ अच्छी शुरुआत की थी, जिसमें हिंदी वर्जन से 29 करोड़ और तेलुगु वर्जन से 23.25 करोड़ रुपये आए. लेकिन इसके बाद खासकर तेलुगु बाजार में इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी गई. नौवें दिन हिंदी शोज में केवल 9.83% ऑक्यूपेंसी रही, जो इसकी घटती लोकप्रियता को दर्शाता है. रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के साथ हुए बॉक्स ऑफिस क्लैश ने भी 'वॉर 2' की कमाई को प्रभावित किया है.
बजट वसूलने से इतनी दूर है 'वॉर 2'
आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी हैं. दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म की एक्शन सीक्वेंस और सितारों की केमिस्ट्री की तारीफ हुई है. लेकिन कहानी और वीएफएक्स को लेकर कुछ फैंस ने नाराजगी भी दिखाई. अब देखना यह है कि क्या 'वॉर 2' आने वाले दिनों में अपनी रफ्तार वापस पकड़ पाएगी या नहीं.