menu-icon
India Daily

Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स बीच बेटे यशवर्धन ने शेयर की पहली पोस्ट, जानें क्या लिखा?

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें एक बार फिर चर्चा में हैं. इन खबरों के बीच उनके बेटे यशवर्धन आहूजा ने अपने घर पर पूजा करने की तस्वीर शेयर की है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. यशवर्धन ने सोशल मीडिया पर एक शांत और पवित्र पल शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने घर पर पूजा की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Govinda-Sunita
Courtesy: social media

Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें एक बार फिर चर्चा में हैं. इन खबरों के बीच उनके बेटे यशवर्धन आहूजा ने अपने घर पर पूजा करने की तस्वीर शेयर की है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. यशवर्धन ने सोशल मीडिया पर एक शांत और पवित्र पल शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने घर पर पूजा की और इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी इस अनुष्ठान का हिस्सा बना. यह पोस्ट ऐसे समय में आई है जब गोविंदा और सुनीता के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता ने गोविंदा से 34 साल पुराने वैवाहिक रिश्ते को खत्म करने के लिए तलाक की अर्जी दी है. उनके तलाक की वजहों में 'व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग' जैसे गंभीर आरोप शामिल बताए जा रहे हैं. इन खबरों ने बॉलीवुड और फैंस के बीच हलचल मचा दी है. हालांकि गोविंदा या सुनीता की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

govina news

govina news social media

इन सबके बीच, यशवर्धन की पूजा वाली तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है. उनकी इस पोस्ट को देखकर कुछ लोग इसे परिवार में शांति और सकारात्मकता लाने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं. दूसरी ओर गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसने इन अफवाहों को और हवा दी है. टीना ने अपनी पोस्ट में कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन इसका समय लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.

1987 में की थी गोविंदा और सुनीता ने शादी

गोविंदा और सुनीता की जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने 1987 में शादी की थी और तब से उनके रिश्ते की मिसाल दी जाती रही है. लेकिन हाल की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या यह जोड़ी वाकई अलग हो रही है या यह सिर्फ अफवाहें हैं. फिलहाल यशवर्धन और टीना की सोशल मीडिया पोस्ट ने इस मामले को और दिलचस्प बना दिया है.