menu-icon
India Daily

Tushar Ghadigaonkar Dies: मराठी अभिनेता तुषार घडिगांवकर ने किया सुसाइड, 32 की उम्र में मौत को लगाया गले

20 जून 2025 को मराठी अभिनेटा और निर्देशक तुषार घडिगांवकर ने 32 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. खबरों के मुताबिक काम की कमी और तनाव के कारण तुषार ने यह कदम उठाया. इस घटना ने मराठी मनोरंजन उद्योग में शोक की लहर दौड़ा दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tushar Ghadigaonkar Dies
Courtesy: social media

Tushar Ghadigaonkar Dies: मराठी फिल्म और टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. 20 जून 2025 को मराठी अभिनेटा और निर्देशक तुषार घडिगांवकर ने 32 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. खबरों के मुताबिक काम की कमी और तनाव के कारण तुषार ने यह कदम उठाया. इस घटना ने मराठी मनोरंजन उद्योग में शोक की लहर दौड़ा दी है. तुषार के दोस्त और अभिनेटा अंकुर विठ्ठलराव वाढवे ने इंस्टाग्राम पर उनकी मृत्यु पर दुख जताया.

मराठी अभिनेता तुषार घडिगांवकर ने किया सुसाइड

तुषार घडिगांवकर ने मराठी सिनेमा, टीवी धारावाहिकों और रंगमंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. उन्होंने 'लवंगी मिर्ची', 'मन कस्तूरी रे', 'भाऊबली', 'झॉम्बिवली' और 'सुखाच्या सरींनी हे मन बावरे' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया. इसके अलावा उन्होंने संजय लीला भंसाली की बॉलीवुड फिल्म 'मलाल' में भी छोटी भूमिका निभाई थी. तुषार ने अपने बैनर 'घंटा नाद प्रोडक्शन' के तहत कई मराठी म्यूजिक वीडियो और टीवी शो 'तुझी माझी यारी' का निर्देशन भी किया. उनकी बेहतरीन एक्टिंग ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया.

32 की उम्र में मौत को लगाया गले

अंकुर वाढवे ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "दोस्त, क्यों? किस लिए? काम आता-जाता रहता है! हमें रास्ता ढूंढना चाहिए, लेकिन आत्महत्या कोई हल नहीं है." उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा हालात मुश्किल हैं, लेकिन यह फैसला सही नहीं था. तुषार के इस कदम ने न केवल उनके परिवार और दोस्तों को सदमे में डाला, बल्कि प्रशंसकों को भी गहरा आघात पहुंचाया.

सोशल मीडिया पर दुख जता रहे फैंस

तुषार के निधन ने मनोरंजन उद्योग में मानसिक स्वास्थ्य और काम की अनिश्चितता जैसे मुद्दों पर चर्चा को फिर से तेज कर दिया है. कई लोग अब इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कलाकारों के लिए बेहतर सहायता प्रणाली और मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों की जरूरत है. रांची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और प्रशंसक सोशल मीडिया पर तुषार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनकी यादें और उनके काम हमेशा मराठी सिनेमा के प्रशंसकों के दिलों में जिंदा रहेंगे.