menu-icon
India Daily

Ahaan Panday: 'देर से आने वाला और हमेशा सिगरेट पीने वाला...', यूट्यूबर ने खोली अहान पांडे की पोल, हैरान रह गए फैंस!

Ahaan Panday: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा में अनीत पड्डा के साथ देखा गया, आज अपनी काम के लिए सुर्खियों में हैं. 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि इसकी IMDb रेटिंग 7.7 दर्शकों की तारीफ का प्रतीक है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ahaan Panday
Courtesy: Social Media

Ahaan Panday: अहान पांडे, जिन्हें हाल ही में मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा में अनीत पड्डा के साथ देखा गया, आज अपनी काम के लिए सुर्खियों में हैं. 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि इसकी IMDb रेटिंग 7.7 दर्शकों की तारीफ का प्रतीक है. लेकिन अहान की यह सफलता केवल उनकी स्वाभाविक प्रतिभा का नतीजा नहीं है. यह सालों की मेहनत और अभिनय का परिणाम है. हाल ही में एक यूट्यूबर के वायरल वीडियो ने अहान की इस यात्रा को और रोचक बना दिया है.

यूट्यूबर निखिल पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया, खासकर रेडिट, पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निखिल एक अभिनय वर्कशॉप के दौरान अहान पांडे से अपनी मुलाकात को याद करते हैं. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने कहा, 'अहान पांडे... वो वहां थे. वो हमेशा देर से आते थे, बहुत ज्यादा स्मोक करते थे. वो 21 साल के लड़के थे जो... मुझे लगता है वो एक्टर बनने की कोशिश कर रहे थे... सच कहूं तो, वो एक बेहतरीन एक्टर थे.' निखिल ने यह भी बताया कि अहान की लापरवाही और फिल्म स्टार परिवार से होने के बावजूद, उनकी अभिनय क्षमता ने सभी को प्रभावित किया. 

निखिल ने एक खास सीन का जिक्र किया, जिसमें अहान को एक प्रेम सीन करना था. इस सीन में एक प्रेमी को अपने पार्टनर को एड्स की दवा देनी थी. निखिल ने कहा, 'उन्होंने बस इसे बर्दाश्त कर लिया. उन्होंने बस कमाल कर दिया. उन्होंने उस लड़के को पहले से नहीं बताया... वो लड़का बस यूं ही चलता रहा क्योंकि वो भी एक अच्छा एक्टर था.'

अहान पांडे का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो अहान पांडे ने अपने करियर की शुरुआत सहायक डायरेक्टप के रूप में की. उन्होंने 2016 की फिल्म रॉक ऑन 2 और नेटफ्लिक्स की ऐतिहासिक थ्रिलर सीरीज द रेलवे मेन में बतौर सहायक डायरेक्टप काम किया. लेकिन सैयारा में उनके काम ने उन्हें एक उभरते हुए सितारे के रूप में स्थापित किया है. उनकी आगामी परियोजनाओं के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, मगर फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.