menu-icon
India Daily

Tara Sutaria-Veer Pahariya: भरी महफिल में तारा सुतारिया ने ऐसे लुटाया वीर पहारिया पर प्यार, वीडियो वायरल होते ही कंफर्म हुआ रिश्ता!

Tara Sutaria-Veer Pahariya: तारा सुतारिया और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहारिया ने दिल्ली में हुए इंडिया कॉउचर वीक 2025 में अपने रोमांटिक अंदाज से सभी का ध्यान खींचा. जहां तारा और वीर की फ्लाइंग किस की हरकत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tara Sutaria-Veer Pahariya
Courtesy: Social Media

Tara Sutaria-Veer Pahariya: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहारिया ने दिल्ली में हुए इंडिया कॉउचर वीक 2025 में अपने रोमांटिक अंदाज से सभी का ध्यान खींचा. तारा ने डिजाइनर ईशा जाजोदिया के ब्रांड रोजरूम के लिए रैंप वॉक किया, जहां उनकी और वीर की फ्लाइंग किस की हरकत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. यह पल न केवल उनके रिश्ते की अफवाहों को बल देता है, बल्कि फैंस के बीच उत्साह का कारण भी बना.

तारा सुतारिया ने रैंप पर आइवरी-गोल्डन कॉर्सेट गाउन में जलवा बिखेरा, जिसमें भारी-भरकम एम्बेलिश्ड चोली और फ्लेयर्ड लेस स्कर्ट शामिल थी. न्यूड मेकअप और स्टाइलिश डायमंड नेकलेस ने उनके लुक को और निखारा. रैंप पर चलते हुए तारा ने मुस्कुराते हुए वीर की ओर हाथ हिलाया और एक फ्लाइंग किस दी, जिसका वीर ने तुरंत जवाब दिया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

तारा और वीर की इस हरकत ने फैंस को रोमांचित कर दिया. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे किसी प्रोजेक्ट की तैयारी हो रही हो... अचानक, इतनी आसानी से अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर देना सेलेब्रिटी कपल्स के लिए अवास्तविक लगता है.' वहीं, दूसरे फैन ने कहा, 'उम्मीद है इस बार उनके साथ विश्वासघात नहीं होगा.' तारा और वीर की यह सार्वजनिक उपस्थिति उनके रिश्ते को और पुख्ता करती है, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर उनके एयरपोर्ट पर एक साथ दिखने से चर्चा में थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deepak Yadav (@deepakyadav___)

डेटिंग की अफवाहों पर तारा की चुप्पी  

इवेंट के बाद, जब समाचार एजेंसी ने तारा से वीर के साथ डेटिंग की अफवाहों के बारे में पूछा, तो उन्होंने चुप रहने का फैसला किया और कहा, 'मुझे माफ करना, मैं इस समय इस बारे में बात नहीं कर पाऊंगी.' हालांकि, फैंस के प्यार पर उनका रिएक्शन अच्छा था. उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही प्यारा है, और इसके बारे में ऑनलाइन देखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है.' 

तारा और वीर के रिश्ते की अटकलें तब और तेज हुईं, जब तारा ने 21 जुलाई को अपने म्यूजिक वीडियो थोड़ी सी दारू की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वीर ने 'मेरा' कमेंट किया और तारा ने जवाब में 'मेरा' लिखकर लाल दिल और बुरी नजर वाला इमोजी जोड़ा.