menu-icon
India Daily

भाषा पर बवाल! मराठी में कार्ड बांटते ही छात्र पर हॉकी स्टिक से हुआ हमला, घटना के बाद मुंबई के कॉलेज में मचा हंगामा

नवी मुंबई के वाशी स्थित एक कॉलेज में मराठी में शादी का कार्ड बांटने पर एक छात्र की कुछ गैर-मराठी छात्रों ने हॉकी स्टिक से पिटाई कर दी. इस घटना ने भाषा विवाद को हवा दी है और अब मामला राजनीतिक रूप ले चुका है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और इसे मराठी बनाम गैर-मराठी संघर्ष का संकेत बताया है। पुलिस जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
representative image
Courtesy: Meta AI

नवी मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एक कॉलेज में मराठी भाषा को लेकर विवाद उस समय हिंसक रूप ले बैठा, जब एक छात्र ने मराठी में छपा शादी का निमंत्रण कार्ड अपने सहपाठियों को बांटा. इस पर कुछ गैर-मराठी छात्रों ने आपत्ति जताई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. आरोप है कि पीड़ित 20 वर्षीय छात्र की हॉकी स्टिक से पिटाई की गई.

घटना के बाद कॉलेज परिसर में तनाव फैल गया और पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. बताया जा रहा है कि मामूली-सी बात पर शुरू हुआ यह विवाद भाषा के मुद्दे पर गहराता गया और दो छात्र गुटों में झड़प हो गई.

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मनसे नेता गजानन काले ने वाशी पुलिस स्टेशन पहुंचकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ झगड़ा नहीं, बल्कि शैक्षणिक संस्थानों में बढ़ रहे मराठी बनाम गैर-मराठी तनाव का प्रतीक है.

भाषा को लेकर भेदभाव 

गजानन काले ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “अगर सांसद निशिकांत दुबे जैसे लोग इस तरह के भाषा विवादों को हवा देंगे, तो यह आग कॉलेजों तक पहुंचना तय है. अब यह सिर्फ एक छात्र की बात नहीं, बल्कि मराठी छात्रों की अस्मिता और सुरक्षा का सवाल है.” मनसे ने मांग की है कि राज्य सरकार और कॉलेज प्रशासन मराठी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और भाषा को लेकर भेदभाव के ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित छात्र की शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.