menu-icon
India Daily

The Traitors: करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' से बाहर हुए राज कुंद्रा, इमोशनल होकर बोले- 'मेरी पत्नी सही थी...'

'द ट्रेटर्स' ने अपने पहले ही दिन दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया. करण जौहर द्वारा होस्ट की जा रही इस शो की भारतीय रूपांतरण ने विश्व स्तर पर लोकप्रिय इस फॉर्मेट को भारतीय मसाले के साथ पेश किया है. शो में 20 सेलिब्रिटी प्रतियोगी राजस्थान के शाही सूर्यगढ़ पैलेस में ट्रस्ट और धोखे के खेल में हिस्सा ले रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Traitors
Courtesy: social media

The Traitors: अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून 2025 को रिलीज हुई रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' ने अपने पहले ही दिन दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया. करण जौहर द्वारा होस्ट की जा रही इस शो की भारतीय रूपांतरण ने विश्व स्तर पर लोकप्रिय इस फॉर्मेट को भारतीय मसाले के साथ पेश किया है. शो में 20 सेलिब्रिटी प्रतियोगी राजस्थान के शाही सूर्यगढ़ पैलेस में ट्रस्ट और धोखे के खेल में हिस्सा ले रहे हैं. पहले एपिसोड में ही उद्योगपति राज कुंद्रा, जो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं, को 'ट्रेटर' के रूप में उजागर होने के बाद बाहर कर दिया गया.

करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' से बाहर हुए राज कुंद्रा

'द ट्रेटर्स' में प्रतियोगियों को दो समूहों में बांटा गया है: 'इनोसेंट्स' और 'ट्रेटर्स'. करण जौहर द्वारा चुने गए 'ट्रेटर्स' को गुप्त रूप से 'इनोसेंट्स' को बाहर करना होता है, जबकि 'इनोसेंट्स' को ट्रेटर्स की पहचान करनी होती है. राज कुंद्रा को अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें 'द रेबेल किड' के नाम से जाना जाता है, ने एक ट्रेटर के रूप में बेनकाब किया. बाहर होने के बाद राज ने इमोशनल होकर कहा, "मेरी पत्नी शिल्पा सही थी. मैं झूठ बोलकर खुद को बचा नहीं सकता. मैं खुश हूं कि मैंने खुद को ईमानदार रखा." उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

शो में करण कुंद्रा, जन्नत जुबैर, उर्फी जावेद, रफ्तार, अंशुला कपूर, माहीप कपूर, और आशीष विद्यार्थी जैसे सितारे शामिल हैं. यह शो हर गुरुवार रात 8 बजे नए एपिसोड के साथ स्ट्रीम होता है. पहले तीन एपिसोड्स ने दर्शकों को बांधे रखा, जिसमें तीखी बहस, रणनीति, और अप्रत्याशित ट्विस्ट्स देखने को मिले. राज की एलिमिनेशन के बाद शो में और भी ड्रामा होने की उम्मीद है, क्योंकि अपूर्वा का यह कदम अन्य प्रतियोगियों के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है.

धोखे, ड्रामे और रणनीति का खेल

करण जौहर ने शो के बारे में कहा, "यह धोखे, ड्रामे और रणनीति का खेल है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है." बीबीसी स्टूडियोज इंडिया और ऑल3मीडिया इंटरनेशनल द्वारा निर्मित यह शो वैश्विक स्तर पर 35 से अधिक देशों में अपनी छाप छोड़ चुका है. राज कुंद्रा की विदाई ने दर्शकों को हैरान कर दिया, लेकिन उनकी ईमानदारी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया.