menu-icon
India Daily

The Raja Saab Release: प्रभास और संजय दत्त की फिल्म 'द राजा साब' कब होगी रिलीज? सामने आया नया अपडेट

प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' एक बार फिर सुर्खियों में है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट अब कथित तौर पर 5 दिसंबर 2025 तय की गई है. पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण इसे टाल दिया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Raja Saab Release
Courtesy: social media

The Raja Saab Release: पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' एक बार फिर सुर्खियों में है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट अब कथित तौर पर 5 दिसंबर 2025 तय की गई है. पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण इसे टाल दिया गया. अब रिपोर्ट के अनुसार निर्माताओं ने दिसंबर की तारीख फाइनल कर ली है और जल्द ही इसकी आधिकारिक अनाउसमेंट होने की उम्मीद है.

प्रभास और संजय दत्त की फिल्म 'द राजा साब' कब होगी रिलीज?

'द राजा साब' में प्रभास एक डबल रोल में नजर आएंगे, जिसमें वे एक छोटे-मोटे अपराधी दास और एक प्राचीन सरदार राजा साब की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार मुख्य महिला किरदारों में हैं, जबकि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त एक महत्वपूर्ण रोल में दिखेंगे, जो कहानी को और रोमांचक बनाएगा. इसके अलावा, प्रकाश राज, जगपति बाबू, अनुपम खेरी और ब्रह्मानंदम जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं, जिससे यह एक स्टार-स्टडेड प्रोजेक्ट बन गया है.

हॉरर, कॉमेडी, रोमांस और एक्शन से भरपूर है फिल्म

फिल्म की कहानी शाही विरासत, प्राचीन श्राप और दो अलग-अलग दुनियाओं के बीच फंसे एक नायक के इर्द-गिर्द घूमती है. यह हॉरर, कॉमेडी, रोमांस और एक्शन का एक अनूठा मिश्रण है, जिसे मारुति ने बखूबी पेश करने का वादा किया है. फिल्म का म्यूजिक एस.एस. थमन ने तैयार किया है और इसका विजुअल प्रभाव वीएफएक्स के साथ और भी शानदार होने की उम्मीद है. प्रभास ने इस साल पोंगल के मौके पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर और टीजर इमेज शेयर किया था, जिसमें टैगलाइन "हॉरर इज द न्यू ह्यूमर" ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी.

इन फिल्मों में नजर आएंगे प्रभास

पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के बावजूद, फिल्म की शूटिंग का 80-85% हिस्सा जनवरी 2025 तक पूरा हो चुका है. निर्माता पीपल्स मीडिया फैक्ट्री और टी-सीरीज के सहयोग से इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. प्रशंसकों को अब जून 2025 के दूसरे सप्ताह में टीजर रिलीज की उम्मीद है. प्रभास के लिए 2025 एक व्यस्त साल होगा, जिसमें उनकी अन्य फिल्में जैसे 'फौजी', 'कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल और 'स्पिरिट' भी शामिल हैं. 'द राजा साब' सिनेमाघरों में एक यादगार अनुभव होने का वादा करती है.