menu-icon
India Daily

Bobby Darling News: 'मेरे ऊपर गंदे जोक्स बनाए...', काम ना मिलने पर छलका बॉबी डार्लिंग का दर्द, कपिल शर्मा पर कस दिया ये तंज

2000 के दशक में बॉबी ने अपनी बिंदास छवि से दर्शकों का दिल जीता था. टीवी और फिल्मों में उनकी अनोखी मौजूदगी ने उन्हें खास पहचान दी. लेकिन समय के साथ उनके करियर ने रफ्तार खो दी. आज वह आर्थिक तंगी और इंडस्ट्री की बेरुखी से जूझ रही हैं. सबसे ज्यादा दुख उन्हें उन लोगों से है, जो कभी उनके नाम का मजाक उड़ाते थे. खास तौर पर उन्होंने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bobby Darling
Courtesy: social media

Bobby Darling News: कभी अपनी बेबाक अदा और चुलबुले अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री बॉबी डार्लिंग एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में टेली मसाला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दिल की बात खुलकर कही. बॉबी ने साफ किया कि अब वह प्यार के पीछे नहीं भागना चाहतीं, उनका एकमात्र लक्ष्य है काम पाना.

बॉबी ने भावुक होकर कहा कि 'मैं अब युवा लड़कों के पीछे नहीं भागूंगी. शायद किसी बुजुर्ग के साथ जिंदगी बिता लूं, लेकिन अब प्यार की तलाश नहीं. मुझे बस काम चाहिए. छोटा-सा रोल हो तो भी मैं पूरी मेहनत करूंगी. मुझे सम्मान के साथ जीने का मौका दो.' 

'मेरे ऊपर गंदे जोक्स बनाए...'

2000 के दशक में बॉबी ने अपनी बिंदास छवि से दर्शकों का दिल जीता था. टीवी और फिल्मों में उनकी अनोखी मौजूदगी ने उन्हें खास पहचान दी. लेकिन समय के साथ उनके करियर ने रफ्तार खो दी. आज वह आर्थिक तंगी और इंडस्ट्री की बेरुखी से जूझ रही हैं. सबसे ज्यादा दुख उन्हें उन लोगों से है, जो कभी उनके नाम का मजाक उड़ाते थे. खास तौर पर उन्होंने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधा. बॉबी का कहना है कि कपिल जैसे लोग, जो कभी उनके नाम का इस्तेमाल हंसी-मजाक के लिए करते थे, अब उनकी मदद को आगे नहीं आ रहे.

'कपिल के रेस्टोरेंट पर जो हमला हुआ...'

बॉबी ने अपने अतीत के दर्दनाक अनुभवों को भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपमान और दुख का सामना करना पड़ा. फिर भी वह हिम्मत नहीं हार रही हैं. वह बस एक मौका चाहती हैं, ताकि अपने टैलेंट से फिर से दर्शकों का दिल जीत सकें. इतना ही नहीं कपिल शर्मा पर तंज कसते हुए बॉबी ने कहा कि 'कपिल के रेस्टोरेंट पर जो हमला हुआ है ना तो भगवान सब देख रहा है. मैंने उससे काम मांगा था लेकिन उसने मुझे इग्नोर किया और मेरे मैसेज का जवाब अभी तक नहीं दिया.'