menu-icon
India Daily

Mahavatar Narsimha Box Office Collection: बॉलीवुड की नंबर 1 प्रॉफिटेबल फिल्म बनी 'महावतार नरसिम्हा', 15 करोड़ के बदले 28 दिन में छापे इतने करोड़

अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. मात्र 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 28 दिनों में 218.60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर चुकी है, जिसके साथ यह 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसने न केवल बड़े सितारों की फिल्मों को पछाड़ा, बल्कि भारतीय एनिमेशन सिनेमा में अपना नया रिकॉर्ड बना लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahavatar Narsimha Box Office Collection
Courtesy: social media

Mahavatar Narsimha Box Office Collection: भारतीय सिनेमा में एक एनिमेटेड फिल्म ने ऐसा धमाल मचाया है कि हर कोई हैरान है. अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. मात्र 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 28 दिनों में 218.60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर चुकी है, जिसके साथ यह 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसने न केवल बड़े सितारों की फिल्मों को पछाड़ा, बल्कि भारतीय एनिमेशन सिनेमा में अपना नया रिकॉर्ड बना लिया है.

'महावतार नरसिम्हा' एक पौराणिक एक्शन ड्रामा है, जो भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की कहानी को शानदार ढंग से पेश करती है. फिल्म की कहानी, दमदार विजुअल्स और धार्मिक भावनाओं से जुड़ाव ने दर्शकों का दिल जीत लिया. रिलीज के पहले दिन इसने 1.75 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन धीरे-धीरे वर्ड ऑफ माउथ के दम पर इसकी कमाई ने रफ्तार पकड़ी. दूसरे हफ्ते में 73.40 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 70.20 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी.

बॉलीवुड की नंबर 1 प्रॉफिटेबल फिल्म बनी 'महावतार नरसिम्हा'

28वें दिन भी फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इसकी लोकप्रियता का सबूत है. फिल्म का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 1340% रहा, जो इसे 'द केरला स्टोरी' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों से आगे ले गया. यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा में एनिमेटेड फिल्मों के लिए एक नया मानदंड स्थापित करती है.

15 करोड़ के बदले 28 दिन में छापे इतने करोड़ 

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म ने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का ध्यान खींचा है. फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया कि मजबूत कहानी और बेहतरीन प्रस्तुति के सामने बड़े बजट या सितारों की जरूरत नहीं होती. 'महावतार नरसिम्हा' ने दर्शकों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव बनाकर सिनेमाघरों में जबरदस्त क्रेज पैदा किया है. यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है और इसका सफर अभी थमा नहीं है. दर्शकों की भीड़ और सोशल मीडिया पर तारीफों का सिलसिला जारी है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनाता है.