menu-icon
India Daily

RJ Mahvash News: युजवेंद्र चहल के कैप्शन को कॉपी कर इतराई आरजे महवश! फैंस को खुद दिखा दी सोशल मीडिया पर झलक

मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है. रेडियो जॉकी से अभिनेत्री बनीं आरजे महवश ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जो चैंपियंस लीग टी10 2025 से पहले की थी. इस इंडोर क्रिकेट लीग में महवश सुप्रीम स्ट्राइकर्स नामक टीम की सह-मालिक हैं. लेकिन इस बार उनकी तस्वीर से ज्यादा उनके कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
RJ Mahvash News
Courtesy: social media

RJ Mahvash News: सोशल मीडिया सनसनी और मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है. रेडियो जॉकी से अभिनेत्री बनीं आरजे महवश ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जो चैंपियंस लीग टी10 2025 से पहले की थी. इस इंडोर क्रिकेट लीग में महवश सुप्रीम स्ट्राइकर्स नामक टीम की सह-मालिक हैं. लेकिन इस बार उनकी तस्वीर से ज्यादा उनके कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा. महवश ने लिखा, "मैच डे जय माता दी," जो बिल्कुल वही कैप्शन है, जो युजवेंद्र चहल आमतौर पर अपने मैचों से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर डालते हैं.

चहल के कैप्शन को कॉपी कर इतराई आरजे महवश! 

यह संयोग चहल के प्रशंसकों के लिए रोमांचक था और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई. कई लोगों ने इसे दोनों के बीच गहरे रिश्ते का इशारा माना. महवश और चहल को इससे पहले भी कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, जैसे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए चहल को सपोर्ट करते हुए. इन मौकों ने दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलों को और हवा दी.

rj post

rj post social media

हालांकि महवश ने पहले ही डेटिंग की अफवाहों को "बेबुनियाद" बताकर खारिज कर दिया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा था कि वह सिंगल हैं और कैजुअल डेटिंग में विश्वास नहीं रखतीं. दूसरी ओर चहल ने भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके इस कैप्शन को कॉपी करने से फैंस एक्साइटेड हैं.

डेटिंग अफवाहों को हमेशा किया इग्नोर

बता दें कि धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है. उन्हें लेकर फैंस अंदाजा लगा रहे है कि वह आरजे महवश के प्यार में है. हालांकि इन दोनों ने डेटिंग अफवाहों को हमेशा खारिज किया है.