menu-icon
India Daily

The Bads Of Bollywood: पापा शाहरुख खान के लिए फोटोग्राफर बने बेटे आर्यन, सोशल मीडिया पर छाया स्क्रीनिंग का वीडियो

मुंबई में हुई 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग में शाहरुख खान का जलवा बरकरार रहा. रेड कार्पेट पर जैसे ही किंग खान पहुंचे, पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने के लिए बेताब हो गए. शाहरुख ने भी अपने अंदाज में पैपराजी का दिल जीत लिया. एक वायरल वीडियो में देखा गया कि शाहरुख पैपराजी के पास गए और उन्हें अपने साथ पोज देने के लिए बुलाया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bads Of Bollywood
Courtesy: social media

The Bads Of Bollywood: मुंबई में आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग इवेंट ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस इवेंट का सबसे खास पल तब आया जब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पैपराजी के साथ अपने अनोखे अंदाज में तस्वीरें खिंचवाईं और उनके बेटे आर्यन खान ने फोटोग्राफर बनकर इस पल को कैमरे में कैद किया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस शाहरुख-आर्यन की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.

शाहरुख का पैपराजी के साथ खास पल

18 सितंबर 2025 को मुंबई में हुई 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग में शाहरुख खान का जलवा बरकरार रहा. रेड कार्पेट पर जैसे ही किंग खान पहुंचे, पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने के लिए बेताब हो गए. शाहरुख ने भी अपने अंदाज में पैपराजी का दिल जीत लिया. एक वायरल वीडियो में देखा गया कि शाहरुख पैपराजी के पास गए और उन्हें अपने साथ पोज देने के लिए बुलाया. इसके बाद उन्होंने आर्यन को इशारा किया कि वह उनकी तस्वीरें लें.

आर्यन ने संभाला कैमरा

शाहरुख के इशारे पर आर्यन तुरंत आगे आए और फोटोग्राफर बन गए. उन्होंने अपने पिता और पैपराजी की तस्वीरें अलग-अलग एंगल से क्लिक कीं. यह पल बेहद खास था, क्योंकि इसमें शाहरुख और आर्यन के बीच का प्यार और बॉन्ड साफ झलक रहा था. आर्यन की सीरीज के इस इवेंट में शाहरुख का यह मजेदार अंदाज और आर्यन का फोटोग्राफी का हुनर फैंस को खूब पसंद आया.

सोशल मीडिया पर तारीफों का दौर

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और नेटिजन्स ने शाहरुख-आर्यन की जोड़ी की जमकर तारीफ की. फैंस ने लिखा, 'शाहरुख का पैपराजी के साथ ऐसा व्यवहार उन्हें सबसे खास बनाता है.' तो किसी ने कहा, 'आर्यन का अपने पिता के लिए यह प्यार देखकर दिल खुश हो गया.' इस इवेंट ने न सिर्फ सीरीज की चर्चा को बढ़ाया, बल्कि शाहरुख और आर्यन के रिश्ते को भी सुर्खियों में ला दिया.

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की धूम

आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में लक्ष्य, साहेर बंबा और कई बड़े सितारों के साथ-साथ सलमान खान, रणवीर सिंह जैसे सितारों के कैमियो भी हैं. स्क्रीनिंग इवेंट का यह पल और शाहरुख-आर्यन का बॉन्ड इसे और भी यादगार बना रहा है.