menu-icon
India Daily

Deepika Padukone: कल्कि 2898 AD 2 से दीपिका पादुकोण का पत्ता साफ, जानें अब कौन लेगा उनकी जगह!

Deepika Padukone: वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक घोषणा की है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. निर्माताओं ने अपने पोस्ट में इशारा किया कि फिल्म को 'पूरी प्रतिबद्धता' की जरूरत थी, जो पूरी नहीं हो सकी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Deepika Padukone
Courtesy: Social Media

Deepika Padukone: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब कल्कि 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनके अलग होने के पीछे 'प्रतिबद्धता' की कमी का इशारा किया गया है.

फिल्म मेकर वैजयंती मूवीज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि @deepikapadukone Kalki2898AD के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है.'

कल्कि 2898 AD से कटा दीपिका का पत्ता

इतना ही नहीं, पोस्ट का अगला हिस्सा और भी तीखा था. उसमें लिखा गया, 'पहली फिल्म बनाने के लंबे सफ़र के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए. और @Kalki2898AD जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है. हम दीपिका के भविष्य के काम के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.' यह बयान साफ तौर पर दर्शाता है कि निर्माताओं और दीपिका के बीच प्रोफेशनल लेवल पर मतभेद थे, जो आखिरकार इस बड़े फैसले तक पहुंच गए. 

कल्कि 2898 AD एक महाकाव्यिक साइंस-फिक्शन ड्रामा थी, जिसने भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई. इसके शानदार विजुअल इफेक्ट्स, भव्य कहानी और स्टार कास्ट ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया. सीक्वल का टाइटल 'कल्कि 2898 AD सिनेमैटिक यूनिवर्स' रखा गया था और यह 2027 में रिलीज होने वाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी. ऐसे में दीपिका का प्रोजेक्ट से बाहर होना फैंस और मेकर्स दोनों के लिए बड़ा झटका है.

क्यों कल्कि 2898 AD से बाहर हुईं दीपिका

निर्माताओं का पोस्ट कहीं न कहीं संकेत देता है कि दीपिका पूरी तरह इस प्रोजेक्ट को समर्पित नहीं कर पा रही थीं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर 'समय, डेट्स या शेड्यूल कंफ्लिक्ट' का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन बयान में लिखा गया 'फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है' – यह सीधे तौर पर दीपिका पर सवाल उठाता है. दीपिका के फैंस में इस खबर के बाद मायूसी देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने लिखा कि वह सीक्वल में उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित थे. वहीं कुछ का मानना है कि इतनी बड़ी फिल्म से किसी भी एक्ट्रेस का बाहर होना प्रोजेक्ट की दिशा और स्टारकास्ट पर गहरा असर डाल सकता है.