menu-icon
India Daily

The Bads of Bollywood: कब और कहां देख सकेंगे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'? फटाफट जानें सारी डिटेल

आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आज यानी 18 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है. अगर आप इस सीरीज के दीवाने हैं और इसके स्टार कास्ट, कहानी और रिलीज टाइम की सारी डिटेल जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bads of Bollywood
Courtesy: social media

The Bads of Bollywood: आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आज यानी 18 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है. अगर आप इस सीरीज के दीवाने हैं और इसके स्टार कास्ट, कहानी और रिलीज टाइम की सारी डिटेल जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आइए फटाफट जानते हैं इस शो के बारे में सारी जरूरी बातें...

रिलीज डेट और टाइम

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर 2025, गुरुवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. शो के निर्माताओं ने पुष्टि की है कि यह सीरीज दोपहर 12:30 बजे से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. तो अपने कैलेंडर में समय नोट कर लें और इस रोमांचक सीरीज का मजा लें.

स्टार-स्टडेड कास्ट और किरदार

इस सीरीज में कई बड़े सितारे नजर आएंगे. मुख्य कास्ट में शामिल हैं लक्ष्य, साहेर बंबा, मनोज पहवा, मनीष चौधरी, राघव जुएल, अन्या सिंह, मोना सिंह, विजयंत कोहली, रजत बेदी और गौतमी कपूर. इसके अलावा सीरीज में कई सितारों के कैमियो भी होंगे, जिनमें सलमान खान, पूजा डडलानी, रवी सिंह (बॉडीगार्ड), एसएस राजामौली, रणवीर सिंह, करण जौहर, दिशा पाटनी, राजकुमार राव, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और बादशाह शामिल हैं. इतने बड़े सितारों की मौजूदगी इस सीरीज को और भी खास बनाती है.

कहानी और ट्रेलर की झलक

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक एक्शन से भरपूर ड्रामा सीरीज है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे की सच्चाई को दिखाएगी. इसका ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर धूम मचा चुका है, जिसे अब तक 54 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स, शानदार एक्शन सीन और ग्लैमरस दुनिया की झलक ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.

कहां देखें?

यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी. अगर आप नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर हैं, तो 18 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू होने के कारण यह शो पहले ही चर्चा में है और फैंस को इसके रोमांचक प्लॉट और शानदार परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार है.