menu-icon
India Daily

‘पचास बार मत बोलो..’, कंगना रनौत को 'बुरी राजनेता' कहने पर पति पर भड़कीं स्वरा भास्कर, लगाई ऐसी फटकार कि...

Swara Bhasker: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद का हालिया इंटरव्यू चर्चा में है. जहां फहाद ने कंगना रनौत को 'बुरी राजनेता' कहा, वहीं स्वरा ने असहमति जताते हुए कंगना के संघर्ष और जज्बे की सराहना की. इस बयानबाजी ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Swara Bhasker
Courtesy: Social Media

Swara Bhasker: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बेबाक विचारों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार सुर्खियों में वह अपने पति और राजनेता फहाद अहमद के कारण आईं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फहाद ने एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत को 'बुरी राजनेता' करार दिया, जिस पर स्वरा ने असहमति जताते हुए कंगना के सफर की तारीफ की है.

एक मीडिया इंटरव्यू में स्वरा और फहाद से कंगना रनौत के लिए एक हैशटैग देने को कहा गया. इस पर फहाद ने कहा, 'मैं कहूंगा BadPolitician. क्योंकि मंडी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है, लेकिन सांसद होने के बावजूद, वह कहती रहीं, 'मैं क्या कर सकती हूं? मैं प्रधानमंत्री नहीं हूं. मैं मंत्री नहीं हूं.' एक प्रतिनिधि का काम सरकार से बात करना होता है. उन्हें विशेष फंड के लिए लड़ना चाहिए था और राजनीतिक वोट से आगे बढ़कर काम करना चाहिए था... वह वाकई एक अच्छी अदाकारा हैं और मैं उन्हें एक अदाकारा के तौर पर बहुत पसंद करता हूं, लेकिन वह एक बहुत ही बुरी राजनेता हैं.' फहाद के इस बयान से स्वरा कुछ हैरान नजर आईं.

कंगना रनौत को लेकर स्वरा भास्कर की राय

अपने पति की टिप्पणी पर रिएक्ट करते हुए स्वरा ने कहा, 'मैं कहूंगी Destiny'sChild. उनमें और उनके सफर में कुछ बहुत ही सराहनीय है और NeverGiveUp, मुझे नहीं लगता कि वह जिंदगी में हार मानती हैं.' यानी, स्वरा ने कंगना की दृढ़ता और संघर्षशील रवैये की सराहना की.

बातचीत के दौरान फहाद ने उस पल का जिक्र भी किया जब कंगना रनौत ने उन्हें और स्वरा को शादी की बधाई दी थी. उन्होंने कहा, 'उन्होंने हमारे बारे में एक अच्छा संदेश लिखा था, जिसमें कहा था कि हम एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं और सब कुछ.' हालांकि, इसके बावजूद फहाद अपने 'BadPolitician' हैशटैग पर कायम रहे.

कंगना और स्वरा के रिश्तों का उतार-चढ़ाव

कंगना रनौत और स्वरा भास्कर का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा है. दोनों ने साथ में 'तनु वेड्स मनु' (2011) और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है. 2020 में ट्विटर पर कंगना ने स्वरा और तापसी पन्नू को 'बी-ग्रेड एक्ट्रेसेस' कहा था, जिस पर खूब बहस हुई. हालांकि बाद में दोनों के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया बातचीत भी देखने को मिली थी.