menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: कुनिका और गौरव खन्ना के बीच तान्या मित्तल ने लगाई तिल्ली, खूब हुआ घमासान, प्रोमो में दिखी नए ड्रामे की झलक

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. इस बार तान्या मित्तल ने घर में तहलका मचा दिया है, क्योंकि उन्होंने कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच की मां-बेटे जैसी प्यारी बॉन्डिंग में दरार डाल दी. यह शो, जो 24 अगस्त 2025 को शुरू हुआ, पहले ही दिन से विवादों और टकरावों का गवाह बन रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में जबरदस्त ड्रामा शुरू हो चुका है. पहला नॉमिनेशन और शो में लड़ाईयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. तान्या मित्तल ने कुनिका और गौरव के बीच लड़ाई करवा दी है. 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तान्या कुनिका को जरा ली तिल्ली लगाकर चली जाती हैं जिसके बाद उनकी और गौरव की बहस शुरू हो जाती है. गौरव उन्हें समझाने की कोशिश भी करते हैं मगर वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होती हैं.

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. इस बार तान्या मित्तल ने घर में तहलका मचा दिया है, क्योंकि उन्होंने कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच की मां-बेटे जैसी प्यारी बॉन्डिंग में दरार डाल दी. यह शो, जो 24 अगस्त 2025 को शुरू हुआ, पहले ही दिन से विवादों और टकरावों का गवाह बन रहा है.

कुनिका और गौरव खन्ना के बीच तान्या मित्तल ने लगाई तिल्ली

नए प्रोमो में तान्या मित्तल को कुनिका के पास जाते हुए देखा गया, जहां वह चालाकी से उनके और गौरव के रिश्ते को लेकर बातें करती हैं. तान्या कहती हैं कि कुनिका और गौरव का रिश्ता घर में सबसे मजबूत नजर आ रहा है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है. यह बात सुनकर कुनिका भड़क जाती हैं और गौरव से नाराज होकर कहती हैं, 'मुझे किसी की मां मत कहो, अगर सम्मान देना है तो सामने से दो, पीठ पीछे खेल मत खेलो.' गौरव, जो तान्या की चाल को समझ जाते हैं, कुनिका को सफाई देने की कोशिश करते हैं कि तान्या बस उनके दिमाग में जहर घोल रही है. लेकिन कुनिका उनकी बात मानने को तैयार नहीं होतीं.

इस बीच तान्या की असली मंशा तब सामने आती है जब वह जीशान कादरी और अन्य हाउसमेट्स के साथ हंसते हुए कहती हैं कि उन्होंने कुनिका और गौरव के बीच फूट डाल दी. सोशल मीडिया पर तान्या को 'खलनायिका' कहकर ट्रोल किया जा रहा है और लोग उन्हें 'कलेसी तान्या' बुला रहे हैं. कुछ नेटिजन्स ने लिखा, 'तान्या का अहंकार और चालबाजी पहले ही दिन से दिख रही है.'

'बिग बॉस 19' का यह ड्रामा होगा और भी तीखा

कुनिका और गौरव की जोड़ी पहले हफ्ते में दर्शकों की फेवरेट थी. गौरव ने कई बार कहा कि कुनिका उन्हें अपनी मां की याद दिलाती हैं, जबकि कुनिका ने बताया कि उनका बेटा गौरव की उम्र का है. लेकिन तान्या की इस हरकत ने उनके रिश्ते में तनाव पैदा कर दिया. 'बिग बॉस 19' का यह ड्रामा और तीखा होने वाला है.