Coolie Censor Certificate Case: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के मेकर्स को मद्रास हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने सन पिक्चर्स की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने की मांग की गई थी. सिनेमा एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'कुली' को हिंसक दृश्यों, धमकी भरे संवादों, क्रूर हत्याओं, धूम्रपान और शराब के सेवन जैसे कंटेंट के कारण 'ए' सर्टिफिकेट दिया था.
सीबीएफसी का प्रतिनिधित्व कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एआरएल सुंदरसन ने कोर्ट में कहा कि सन पिक्चर्स को यू/ए सर्टिफिकेट के लिए जरूरी बदलावों के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था.
रजनीकांत की फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने की मांग को HC ने किया खारिज
उन्होंने बताया कि सभी संबंधित पैनलों ने सर्वसम्मति से 'ए' सर्टिफिकेट देने का फैसला लिया. सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया 4 अगस्त को पूरी हो गई थी, लेकिन निर्माताओं ने 18 अगस्त को इसे चुनौती दी. सीबीएफसी ने सुझाव दिया कि अगर निर्माता हिंसक दृश्यों को हटाने के लिए तैयार हों, तो वे यू/ए सर्टिफिकेट के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं. हालांकि 'कुली' की टीम ने इन बदलावों को स्वीकार नहीं किया. फिल्म के निर्माता इस फैसले से निराश हैं, क्योंकि यू/ए सर्टिफिकेट से फिल्म को व्यापक दर्शक वर्ग मिल सकता था, जिसमें बच्चे और परिवार भी शामिल होते.
500 करोड़ हुआ 'कुली' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'कुली' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. रजनीकांत के दमदार किरदार और फिल्म की भव्यता को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. कुछ का मानना है कि रजनीकांत की फिल्म का असली मजा इसके एक्शन और ड्रामे में है, जबकि अन्य का कहना है कि हिंसक दृश्यों को कम कर यू/ए सर्टिफिकेट लिया जा सकता था. बता दें कि 'कुली' रिलीज के दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और अभी तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ कर लिया है.