मुंबई: लंबे इंतजार के बाद रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म धुरंधर आखिरकार 30 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है. फिल्म को बिना किसी बड़े प्रमोशन के आधी रात को स्ट्रीम किया गया. रिलीज होते ही फैंस फिल्म देखने के लिए टूट पड़े. खासतौर पर वे दर्शक जो इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उन्होंने OTT पर फिल्म को तुरंत स्ट्रीम करना शुरू कर दिया.
OTT पर धुरंधर को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू डब में भी रिलीज किया गया है. साउथ के दर्शकों ने भी फिल्म को लेकर दिलचस्पी दिखाई. लेकिन फिल्म देखते ही सोशल मीडिया पर एक बड़ा मुद्दा उठ खड़ा हुआ है. दर्शकों ने पाया कि OTT वर्जन थिएटर में दिखाई गई फिल्म से अलग है.
धुरंधर को थिएटर में A सर्टिफिकेट मिला था. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि OTT पर उन्हें अनसेंसर्ड वर्जन देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दर्शकों का कहना है कि OTT वर्जन में कई गालियों को म्यूट कर दिया गया है और कुछ सीन्स को पूरी तरह हटा दिया गया है. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी देखने को मिली.
फैंस का सबसे बड़ा आरोप फिल्म के रनटाइम को लेकर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर में धुरंधर का रनटाइम करीब 3 घंटे 34 मिनट था. वहीं OTT पर रिलीज हुआ वर्जन लगभग 3 घंटे 25 मिनट का है. यानी करीब 9 मिनट की फुटेज को हटा दिया गया है. दर्शकों का कहना है कि इन कट्स की वजह से फिल्म की रॉ एनर्जी और प्रभाव कम हो गया है.
OTT रिलीज के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब प्लेटफॉर्म पर केवल 18 साल से ऊपर के लोग ही कंटेंट देख सकते हैं, तो फिर A रेटेड फिल्म को सेंसर करने का क्या मतलब है. कुछ दर्शकों ने इसे फैंस के साथ धोखा तक बता दिया.
फिल्म के फैंस का कहना है कि थिएटर रिलीज के बाद OTT पर अनसेंसर्ड वर्जन मिलना चाहिए था. कई लोगों ने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले भी कई A रेटेड फिल्में OTT पर बिना कट के रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में धुरंधर के साथ ऐसा क्यों किया गया, यह सवाल लगातार उठ रहा है.