मुंबई: अमेजन प्राइम वीडियो पर आज यानी 30 जनवरी 2026 से नई हिंदी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'दलदल' स्ट्रीम हो गई है, जिसने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. भूमि पेडनेकर की जबरदस्त परफॉर्मेंस और मुंबई की अंधेरी गलियों की काली सच्चाई दिखाने वाली यह सीरीज सस्पेंस, मनोवैज्ञानिक ट्विस्ट और सोशल इश्यूज से भरपूर है.
रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी तारीफों के पुल बंध रहे हैं, खासकर भूमि के अभिनय की. 'दलदल' की कहानी मुंबई की क्राइम ब्रांच की नई डीसीपी रीता फरेरा (भूमि पेडनेकर) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अपने अतीत की गुनाहों से जूझ रही है और एक क्रूर सीरियल किलर की जांच में जुटी हुई है. जांच के दौरान वह मुंबई के अंडरवर्ल्ड में धंसती चली जाती है, जहां बच्चे का शोषण, ड्रग्स, पितृसत्ता, मानसिक आघात जैसी गहरी समस्याएं सामने आती हैं.
यह सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं, बल्कि समाज की उन कड़वी हकीकतों को उजागर करती है जो अक्सर छिपी रहती हैं. सीरीज विश धामिजा के उपन्यास 'भेंड़ी बाजार' से प्रेरित है और अमृत राज गुप्ता ने इसका निर्देशन किया है. कास्ट में भूमि पेडनेकर के अलावा समारा तिजोरी, आदित्य रावल, गीता अग्रवाल और संदेश कुलकर्णी जैसे कलाकार हैं. समारा और आदित्य ने अपने किरदारों में कमजोर और संवेदनशील पलों को बखूबी निभाया है, जो दर्शकों को छू जाते हैं.
7 एपिसोड की यह सीरीज शुरुआत से ही मजबूत पकड़ बनाती है. एटमॉस्फियर बहुत गहरा और डार्क है, बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी मुंबई की दलदल जैसी दुनिया को जिंदा कर देते हैं. रिव्यूज में कई दर्शकों ने कहा है कि यह सोशल ड्रामा के तौर पर बहुत प्रभावी है, क्योंकि यह चाइल्ड अब्यूज, ड्रग अब्यूज और ट्रॉमा जैसे मुद्दों को गंभीरता से उठाती है.
एक यूजर ने लिखा- 'दलदल अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है, यह मुंबई के अंडरबेली में सेट डार्क, ग्रिट्टी और साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है. सोशल ड्रामा के रूप में यह प्रभावशाली है, लेकिन इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर के तौर पर पेसिंग कभी-कभी धीमी और प्रेडिक्टेबल लगती है. भूमि पेडनेकर ने कॉम्प्लेक्स ग्रे कैरेक्टर को ईमानदारी से निभाया है, जबकि समारा तिजोरी और आदित्य रावल ने कमजोर पलों में अच्छा इम्प्रेशन छोड़ा. कुल मिलाकर एंगेजिंग और लेयर्ड है.'
एक फैन ने लिखा- 'दलदल: सीजन 1 (हिंदी) एपिसोड 1-7 अब प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम हो रहे हैं?' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'दलदल, भूमि-आदित्य-समारा ने एक दमदार शो को पेश किया है. अमेज़न के दलदल में एक भी पल उबाऊ नहीं है.'