'परम' ने ली मोटी रकम, तो 'सुंदरी' भी नहीं रही पीछे, देखें किसे मिली कितनी फीस?
Antima Pal
2025/08/28 17:35:01 IST
रिलीज से पहले ही गानों ने खींचा ध्यान
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है.
Credit: social mediaफिल्म की स्टार कास्ट ने कितनी ली फीस?
लेकिन इसके साथ ही फिल्म के स्टार कास्ट की फीस को लेकर भी चर्चा जोरों पर है.
Credit: social media'परम' ने ली मोटी रकम
'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 10 से 12 करोड़ रुपये फीस वसूली है.
Credit: social media'सुंदरी' भी नहीं रही पीछे
वहीं इस फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर ने 4 से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.
Credit: social mediaमनजोत सिंह ने भी लिए लाखों
'परम सुंदरी' के लिए मनजोत सिंह को 25 लाख रुपये बतौर फीस मिले हैं.
Credit: social mediaसंजय कपूर भी आएंगे नजर
इसी के साथ संजय कपूर को 'परम सुंदरी' के लिए 50 लाख रुपये फीस मिली है.
Credit: social mediaएक्टर ने लिए इतने लाख
इसके अलावा रेन्जी पणिक्कर को कथित तौर पर 25 से 30 लाख रुपये बतौर रकम मिली हैं.
Credit: social mediaइतने बजट में बनी फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तकरीबन 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.
Credit: social mediaइस शुक्रवार को होगी रिलीज
ये फिल्म 29 अगस्त यानी कल सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
Credit: social media