menu-icon
India Daily

'आपकी पार्टनर सुंदर है इसलिए आपको नौकरी मिली', ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने अधिकारी के सामने उसकी पत्नी से किया फ्लर्ट

डोनाल्ड ट्रंप को कई बार महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते देखा है. लेकिन इस बार उन्होंने अपने ही अधिकारी की पत्नी के साथ व्हाइट हाउस में मजाक कर दिया.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
'आपकी पार्टनर सुंदर है इसलिए आपको नौकरी मिली', ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने अधिकारी के सामने उसकी पत्नी से किया फ्लर्ट
Courtesy: X (@krassenstein)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्हें कई बार महिलाओं के साथ खुले तौर पर फ्लर्ट करते देखा गया है. हालांकि इस बार उन्होंने अपने एक अधिकारी को यह तक कह दिया कि उन्हें नौकरी उनकी पत्नी की वजह से मिली है.

अमेरिका का इंटीरियर सेक्रेटरी डग बर्गम को राष्ट्रपति ट्रंप ने खुले तौर पर कहा कि उनकी नौकरी उनकी पत्नी कैथरीन की वजह से मिली है. क्योंकि कैथरीन मुझें सुंदर लगीं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बर्गम की वीडियो में कैथरीन को देखा था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.

घोरसवारी की वीडियो देखते ही बोल पड़े ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने यह टिप्पणी ओवल ऑफिस में दी. उस समय ड्रग एडिक्शन से निपटने के लिए किसी ऑर्डर पर साइन कर रहे थे. तभी उन्होंने कहा कैथरीन बर्गम को उन्होंने एक वीडियो में देखा, जिसमें वो घोर सवारीकर रही थी. इसी वक्त उन्होंने पूछ कि वो कौन है, जिसके बाद ट्रंप ने कैथरीन के पति को नौकरी में रखने का फैसला लिया.

ट्रंप ने कैथरीन से मुलाकात के दौरान कहा कि जिसके पास आपके जैसा साथी हो उसकी खुद में ही एक बड़ी सफलता है. हालांकि बाद में उन्होंने डग बर्गम के बायोडाटा को देखते हुए भी सराहा. ट्रंप ने उन्हें एक सफल कारोबारी बताया और कहा कि वो नॉर्थ डकोटा में दो बार गवर्नर के रूप में काम कर चुके हैं. हालांकि ट्रंप को कई बार यह कहते भी सुना गया कि डग की सफलता के पीछे उनकी पत्नी की अहम भूमिका है. 

ट्रंप के तारीफ पर उठ रहा सवाल 

ट्रंप ने इस जोड़ी की तारीफ की और इसे अद्भुत बताया. हालांकि ट्रंप की इस टिप्पणी पर उनकी आलोचना की जा रही है. उनके नौकरी देने पर यह सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि किसी की पत्नी की तारीफ करना गलत नहीं है, सुंदरता को सराहा जाना आम बात है. लेकिन ट्रंप के पुराने रिकॉर्ड की वजह से इसपर बहस तेज हो गई है. इससे पहले भी कई बार ट्रंप ने खुले तौर पर कई महिलाओं की खुल कर तारीफ की है. जिसमें एक इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का भी नाम शामिल है.