menu-icon
India Daily

Tamil Actor Krishna Arrested: श्रीकांत के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए तमिल एक्टर कृष्णा, 17 घंटे तक की गई थी पूछताछ

चेन्नई पुलिस ने इस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए जांच शुरू की है. सूत्रों के अनुसार कृष्णा का नाम इस मामले में तब सामने आया जब पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े एक बड़े नेटवर्क पर छापेमारी की. 17 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान पुलिस ने कृष्णा से कई अहम सवाल किए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tamil Actor Krishna Arrested
Courtesy: social media

Tamil Actor Krishna Arrested: तमिल अभिनेता कृष्णा को चेन्नई पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया. कृष्णा, जो वीरा, मारी 2 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, से 17 घंटे तक पूछताछ की गई थी. इस मामले में कुछ दिन पहले ही अभिनेता श्रीकांत को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा कथित ड्रग तस्कर केविन को भी हिरासत में लिया गया है.

श्रीकांत के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए तमिल एक्टर कृष्णा

चेन्नई पुलिस ने इस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए जांच शुरू की है. सूत्रों के अनुसार कृष्णा का नाम इस मामले में तब सामने आया जब पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े एक बड़े नेटवर्क पर छापेमारी की. 17 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान पुलिस ने कृष्णा से कई अहम सवाल किए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

17 घंटे तक की गई थी पूछताछ

यह मामला तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा रहा है, क्योंकि हाल ही में अभिनेता श्रीकांत की गिरफ्तारी ने भी सुर्खियां बटोरी थीं. पुलिस का कहना है कि यह ड्रग्स रैकेट शहर में बड़े पैमाने पर सक्रिय था और इसमें कई हाई-प्रोफाइल लोग शामिल हो सकते हैं. केविन, जो इस रैकेट का अहम हिस्सा माना जा रहा है, से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

कृष्णा की गिरफ्तारी से फैंस को लगा सदमा

कृष्णा की गिरफ्तारी ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है. उनकी फिल्में दक्षिण भारतीय सिनेमा में काफी लोकप्रिय रही हैं और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा है. हालांकि इस घटना ने उनकी छवि पर सवाल उठाए हैं. पुलिस अब इस मामले में और सबूत जुटाने में जुटी है ताकि इस ड्रग्स नेटवर्क के पूरे तंत्र का पर्दाफाश किया जा सके.

मामले में सख्ती से कार्रवाई करेंगे- चेन्नई पुलिस

यह पहली बार नहीं है जब तमिल फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स जैसे विवादों से जुड़ी हो. पिछले कुछ सालों में कई सितारों के नाम इस तरह के मामलों में सामने आ चुके हैं. चेन्नई पुलिस ने साफ किया है कि वे इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करेंगे और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना ने एक बार फिर मनोरंजन जगत में नशे की समस्या पर चर्चा को तेज कर दिया है.