menu-icon
India Daily

'सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित होगा पंजाब', सीएम भगवंत मान ने की घोषणा

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल, कुशल मानव संसाधन और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, जो इसे सेमीकंडक्टर निवेश के लिए आदर्श बनाती हैं. उन्होंने कहा कि यह उद्योग न केवल औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करेगा बल्कि युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
CM Bhagwant Mann announced to make Punjab a semiconductor hub

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने घोषणा की कि राज्य सरकार पंजाब को सेमीकंडक्टर उद्योग का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. चंडीगढ़ में सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा, “यह उद्योग न केवल औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करेगा बल्कि युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा.” उन्होंने सेमीकंडक्टर चिप्स के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि ये सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अनिवार्य हिस्सा हैं और बुनियादी से लेकर उन्नत तकनीकों को सक्षम बनाते हैं.

उद्योग की अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि सेमीकंडक्टर उद्योग राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में 20-23% की वार्षिक वृद्धि दर के साथ योगदान दे रहा है. यह इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, दूरसंचार, एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा उपकरण, डेटा सेंटर, स्मार्ट डिवाइसेज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा, “पंजाब में इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार पंजाब को तीव्र आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए इन संभावनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.”

निवेश के लिए अनुकूल वातावरण

मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया, जिसमें मोहाली और आसपास के क्षेत्र में एक समर्पित सेमीकंडक्टर पार्क की स्थापना शामिल है. उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल, कुशल मानव संसाधन और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, जो इसे सेमीकंडक्टर निवेश के लिए आदर्श बनाती हैं. भारत में फैब्रिकेशन यूनिट्स, चिप डिजाइन और इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन (EDA) सेवाओं में वृद्धि के साथ, पंजाब इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है.

आर्थिक और सामाजिक प्रभाव

सेमीकंडक्टर उद्योग के विकास से न केवल आर्थिक प्रगति होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. इस बैठक में उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा, उद्योग सचिव के.के. यादव और इनवेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.