उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय कांवड़िया अंकित की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह हादसा उझानी क्षेत्र में हुआ, जब बरेली जिले के अंकित और उनका ग्रुप कछला घाट से जल लेने के बाद सड़क किनारे अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास आराम कर रहा था. तभी एक अन्य कांवड़ियों के ग्रुप की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अंकित और उनके समूह पर चढ़कर उन्हें कुचल दिया. सर्किल ऑफिसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हुए.
हादसे के बाद तनाव
हादसे के बाद, अंकित के ग्रुप ने दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक लल्ला बाबू पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया. सर्किल ऑफिसर सिंह के अनुसार, दोनों समूहों के बीच झड़प में कुछ और लोग घायल हुए.
बदायूं में कांवड़ियों के ट्रैक्टर–ट्रॉली से कुचलकर एक कांवड़िए की मौत हुई। इस पर कांवड़ियों के 2 गुट भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद हादसा करने वाली ट्रैक्टर–ट्रॉली और DJ को फूंक दिया गया। मारपीट में दोनों गुट के 6 कांवड़िए घायल भी हुए हैं। pic.twitter.com/KQf0rXM8Jd
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) July 25, 2025
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया और सड़क जाम को हटवाया. अग्निशमन दल ने भी तेजी से कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग को बुझाया. सिंह ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है, और अंकित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.