Superman: जेम्स गन की नई फिल्म 'सुपरमैन' रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म में डेविड कॉर्न्सवेट सुपरमैन और रेचल ब्रॉसनाहन लोइस लेन की भूमिका में हैं. वार्नर ब्रदर्स इंडिया ने हाल ही में सुपरमैन के थीम म्यूजिक का एक अनोखा भारतीय वर्जन रिलीज किया, जिसने दुनियाभर के फैंस को हैरान कर दिया. इस दो मिनट के ट्रैक में भारतीय शास्त्रीय वाद्ययंत्रों जैसे हारमोनियम, सारंगी, सितार, बांसुरी और ढोल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक भावपूर्ण और अनूठा अहसास देता है. यह ट्रैक रिलीज होने के कुछ ही घंटों में वायरल हो गया.
वार्नर ब्रदर्स ने सुपरमैन के लिए भारतीय थीम ट्रैक से फैंस को चौंकाया
इस ट्रैक को तुषार लाल ने कंपोज किया है और इसे द इंडियन जैम प्रोजेक्ट ने प्रस्तुत किया है. हारमोनियम पर तुषार लाल, सारंगी पर संदीप मिश्रा, सितार पर प्रसाद रहाणे, बांसुरी पर हृषिकेश मजूमदार और ढोल पर प्रतीक कवाले ने अपनी कला दिखाई. मिक्सिंग और मास्टरिंग अबिन थॉमस ने की है. ट्रैक में सुपरमैन के थीम कलर्स और डेविड कॉर्न्सवेट के किरदार की झलक दिखाई गई है, जो इसे और आकर्षक बनाता है. वीडियो को यूट्यूब पर 10 घंटे में 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
भारतीय फैंस इस अनोखे मिश्रण से काफी इंप्रेस हैं. एक फैन ने लिखा, 'बांसुरी और ढोल के साथ सुपरमैन का थीम सुनकर रोंगटे खड़े हो गए.' विदेशी फैंस भी इसकी तारीफ कर रहे हैं. अमेरिका के एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय संस्कृति का यह सम्मान देखकर दिल खुश हो गया.' फिलीपींस के एक फैन ने कहा, 'बांसुरी ने जादू कर दिया.' यह ट्रैक जॉन विलियम्स के मूल थीम से प्रेरित है, जिसे जॉन मर्फी ने फिल्म के लिए फिर से तैयार किया है.
11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'सुपरमैन'
बता दें कि 'सुपरमैन' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में उपलब्ध होगी. यह फिल्म डीसी यूनिवर्स का नया अध्याय शुरू करेगी, जिसमें सुपरमैन का सुपरडॉग क्रिप्टो भी नजर आएगा. भारतीय दर्शकों के लिए यह ट्रैक एक खास तोहफा है, जो सुपरमैन की कहानी को देसी रंग देता है. फैंस अब इस फिल्म और इसके म्यूजिक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.