Farhan Akhtar Film Don 3: फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक फरहान ने शाहरुख खान से इस फिल्म के लिए संपर्क किया है और प्रियंका चोपड़ा भी इस फ्रैंचाइज में वापसी कर सकती हैं. अगर यह खबर सच हुई, तो यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी कास्टिंग खबरों में से एक होगी. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान 'डॉन 3' में एक खास रोल के लिए तैयार हो सकते हैं. यह खबर फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा करेंगी अपने पुराने किरदार से वापसी?
'डॉन 3' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जो इस बार डॉन का किरदार निभाएंगे. पहले यह खबर थी कि कियारा आडवाणी फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी, लेकिन उनकी प्रेगनेंसी के कारण प्रोजेक्ट में देरी हुई. अब खबर है कि कियारा फिर से इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं. वहीं बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रियंका चोपड़ा अपने पुराने किरदार 'रोमा' के साथ फ्रैंचाइज में वापसी कर सकती हैं. शाहरुख और प्रियंका ने 'डॉन' और 'डॉन 2' में साथ काम किया था और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
फरहान ने की शाहरुख से एक खास कैमियो रोल के लिए बात
रिपोर्ट्स के अनुसार फरहान ने शाहरुख से एक खास कैमियो रोल के लिए बात की है. एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, 'रोल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन फरहान ने शाहरुख को किरदार और कहानी सुनाई है. शाहरुख इस वक्त 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन उनकी और फरहान की पुरानी दोस्ती के चलते वह इस रोल के लिए राजी हो गए हैं.' यह पहली बार होगा जब शाहरुख और रणवीर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जो फैंस के लिए बड़ा सरप्राईज होगा.
'डॉन 3' की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होने की उम्मीद है और इसे दिसंबर 2026 में रिलीज करने का लक्ष्य है. फिल्म में विक्रांत मैसी भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे. रणवीर को इस रोल के लिए कड़ी मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग लेनी पड़ी है. फैंस इस खबर से एक्साइटेड हैं और शाहरुख-प्रियंका की जोड़ी को फिर से देखने के लिए बेताब हैं.