Baazigar Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' के सेट से एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में एक इवेंट में काजोल ने बताया कि फिल्म के एक इमोशनल सीन की शूटिंग के दौरान वह शिल्पा शेट्टी के पैर देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो गई थीं. यह किस्सा सुनकर जहां कुछ लोग हंस पड़े, वहीं इंटरनेट पर कई यूजर्स ने काजोल को 'बुली' कहकर उनको ट्रोल भी किया.
जब 'बाजीगर' के सेट पर शिल्पा शेट्टी के पैर देखकर काजोल की नहीं रुकी थी हंसी
काजोल ने बताया कि यह सीन 'बाजीगर' का एक गंभीर सीन था, जिसमें शिल्पा का किरदार मर जाता है. सीन में काजोल को रोना था, लेकिन वह शिल्पा के पैरों की हरकत देखकर खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं शिल्पा के पैर देख रही थी और मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मुझे हंसी नहीं रुक रही थी. डायरेक्टर अब्बास-मस्तान मुझे डांट रहे थे कि 'काजोल, ये सीरियस सीन है, हंसना बंद करो!' लेकिन मैं कंट्रोल ही नहीं कर पाई.' काजोल की इस बात ने ऑडियंस को हंसाया, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को यह मजाक पसंद नहीं आया.
यूजर्स ने एक्ट्रेस को कर दिया ट्रोल
इंटरनेट यूजर्स ने काजोल पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी के फिजिकल अपीयरेंस पर हंसना ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा, 'यह बुलीइंग जैसा है. शिल्पा के बारे में ऐसा बोलना गलत है.' वहीं काजोल के फैंस ने उनका बचाव करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मजेदार किस्सा था, जिसे हल्के-फुल्के अंदाज में शेयर किया गया. कुछ ने लिखा, 'काजोल का हंसमुख स्वभाव ही उनकी खासियत है. इसमें बुराई क्या है?'
'बाजीगर' से रातोंरात स्टार बने थे शाहरुख
'बाजीगर' में काजोल और शिल्पा शेट्टी के साथ शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म शाहरुख की पहली ब्लॉकबस्टर थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. काजोल का यह किस्सा उस दौर की याद ताजा करता है, जब वह और शिल्पा इंडस्ट्री में नई थीं. इस विवाद के बावजूद काजोल के फैंस उनकी बेबाकी और हंसी-मजाक के अंदाज को पसंद कर रहे हैं.