menu-icon
India Daily

Battle Of Galwan: 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए खूब पसीना बहा रहे सलमान खान, एक्शन करते हुए 'भाईजान' का वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' चर्चा में है. हाल ही में फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सलमान एक एक्शन सीन के लिए कड़ी ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस सलमान की मेहनत और डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Battle Of Galwan
Courtesy: social media

Battle Of Galwan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' चर्चा में है. हाल ही में फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सलमान एक एक्शन सीन के लिए कड़ी ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस सलमान की मेहनत और डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है, जिसमें सलमान कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे.

'बैटल ऑफ गलवान' के लिए खूब पसीना बहा रहे सलमान खान

वीडियो में सलमान को मार्शल आर्ट्स और हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट की प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. उनकी फुर्ती और फिटनेस ने फैंस को हैरान कर दिया है. अपूर्व लाखिया ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'प्रैक्टिस मेक्‍स परफेक्ट' जिससे सलमान की मेहनत का अंदाजा लगता है. यह फिल्म लद्दाख के गलवान घाटी में 15-16 जून 2020 को हुए उस संघर्ष को दर्शाएगी, जिसमें 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी. इस युद्ध में कोई गोली नहीं चली थी, बल्कि लाठियों और पत्थरों से लड़ाई हुई थी.

सलमान ने पहले ही फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें वह खून से सने चेहरे और आंखों में देशभक्ति की भावना के साथ नजर आए थे. पोस्टर के साथ लिखा गया, '15,000 फीट की ऊंचाई पर भारत ने बिना गोली चलाए सबसे क्रूर युद्ध लड़ा.' इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह, जैन शॉ, अंकुर भाटिया और हीरा सोहल जैसे कलाकार भी हैं. इसका संगीत हिमेश रेशमिया तैयार कर रहे हैं. 

फिल्म की गणतंत्र दिवस 2026 में रिलीज होने की उम्मीद

फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से लद्दाख और मुंबई में शुरू हो गई है और 70 दिनों में पूरी होगी. यह सलमान का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें वह पूरी तरह से एक सैनिक की भूमिका में होंगे. फैंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर खुशी जताई है. एक फैन ने लिखा, 'सलमान भाई का यह लुक और मेहनत गजब है!' यह फिल्म गणतंत्र दिवस 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. सलमान की यह देशभक्ति से भरी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में जोश से भर देगी.