menu-icon
India Daily

Suhana Khan King First Look: किंग के सेट से शाहरुख खान के बाद लीक हुआ सुहाना खान का फर्स्ट लुक, वायरल हुई तस्वीरें

अपकमिंग फिल्म 'किंग' के सेट से पिछले हफ्ते शाहरुख खान का सिल्वर हेयर वाला लुक इंटरनेट पर छा गया था. अब सुहाना की तस्वीर ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लीक हुई तस्वीर में एक लड़की डेनिम जींस और सफेद स्वेटर में नजर आ रही है, जिसके बाल पीछे बंधे हैं. हालांकि तस्वीर थोड़ी धुंधली है, लेकिन फैंस को यकीन है कि यह सुहाना ही हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Suhana Khan King First Look
Courtesy: social media

Suhana Khan King First Look: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'किंग' इन दिनों सुर्खियों में है. पोलैंड के वारसॉ में चल रही इस फिल्म की शूटिंग के बीच एक नई खबर ने फैंस की खुशी का लेवल बढ़ा दिया है. शाहरुख खान के बाद अब उनकी बेटी सुहाना खान का 'किंग' से पहला लुक सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे देखकर एक्साइटेड हैं.

पिछले हफ्ते शाहरुख खान का सिल्वर हेयर वाला लुक इंटरनेट पर छा गया था. अब सुहाना की तस्वीर ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लीक हुई तस्वीर में एक लड़की डेनिम जींस और सफेद स्वेटर में नजर आ रही है, जिसके बाल पीछे बंधे हैं. हालांकि तस्वीर थोड़ी धुंधली है, लेकिन फैंस को यकीन है कि यह सुहाना ही हैं. यह तस्वीर उसी वारसॉ के फास्ट-फूड रेस्टोरेंट से है, जहां शाहरुख ने अपनी सीन की शूटिंग की थी.

suhana khan viral
suhana khan viral social media

किंग के सेट से शाहरुख खान के बाद लीक हुआ सुहाना खान का फर्स्ट लुक

'किंग' सुहाना की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह जोया अख्तर की 'द आर्चीज' में नजर आ चुकी हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में सुहाना का किरदार बेहद अहम है और कहानी में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. कुछ अनौपचारिक सूत्रों का कहना है कि फिल्म के क्रेडिट्स में उनका नाम सबसे पहले दिखाया जाएगा. यह फिल्म शाहरुख और सुहाना की पहली ऑन-स्क्रीन जॉइंट वेंचर होगी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही 'किंग' 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.

युवा शिष्या का किरदार निभाएंगी सुहाना

फिल्म में शाहरुख एक हत्यारे की भूमिका में हैं, जबकि सुहाना उनकी युवा शिष्या का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत जैसे सितारे भी हैं. फैंस इस फिल्म को 'भारत का गॉडफादर' कह रहे हैं. शाहरुख की चोट के कारण शूटिंग में देरी की खबरें हैं, जिससे रिलीज 2027 तक टल सकती है.